फोटोकैप्शन – बच्चों का टीकाकरण करते स्वास्थ्य कर्मी
भिटौली, महाराजगंज। यौवन व वयस्कता के बीच की 10 से 19 आयु वर्ग के किशोर व किशोरियों को गम्भीर संक्रमणों से बचाव हेतु दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा में सोमवार से दो दिवसीय विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम दिन कक्षा पांच के 30 एवं कक्षा 10 के 43 किशोर व किशोरियों को टीडी वैक्सीन के टीके लगाए गए और उन्हें बीमारियों के संक्रमण से प्रतिरक्षित किया गया ।इसके पूर्व विद्यालय के विज्ञान भवन में टीकाकरण सत्र का शुभारंभ करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद परतावल की बीएचडब्ल्यू रागिनी मिश्रा ने कहा कि टेटनस डिप्थीरिया (टीडी)वैक्सीन एक ऐसा बूस्टर शॉट है जो टेटनस व डिप्थीरिया दो बीमारियों से बचाता है।आमतौर पर बचपन में लोगों के शुरुआती टीकाकरण के बाद निरंतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए बूस्टर शॉट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है । एएनएम रेखा देवी ने कहा कि कट या घाव के द्वारा शरीर में प्रवेश करने वाले क्लोस्ट्रीडियम टेटानी नामक वैक्टीरिया से पैदा होने टेटनस से बचाव हेतु टेटनस का टीका तथा गलघोंटू अर्थात सांस लेने में कठिनाई से बचाव हेतु डिप्थीरिया का टीका लगाया जाता है। टीडी का टीका लगने से मांसपेशियों के दर्दनाक ऐंठन व जकड़न से मुक्ति मिलेगी और हृदयाघात या पक्षाघात होने का खतरा टलेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय आशा कार्यकत्री शशिप्रभा तिवारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षणेत्तर कर्मियों ने टीकाकरण में सहयोग किया ।