RPP NEWS GORAKHPUR जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर आकाश मध्देशिया
पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज के दुर्गा माता मंदिर पर सातवें दिन माँ कालरात्रि का दुर्गा सेवा समिति की ओर से झांकी सजायी गयी। मंदिर में माँ के पट खुलते ही भक्तों ने जयकारा लगाते हुए माँ कालरात्रि का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के लिये भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान देर रात तक रामलीला मंचन देखने के लिये कस्बे सहित आस पास के कई गांव से महिलाएं और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीपीगंज थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज नितिन श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अजित यादव, उपनिरीक्षक मनीष राज, कांस्टेबल उमेश यादव, कांस्टेबल संजीव यादव, कांस्टेबल निलेश कुमार, कांस्टेबल सत्यवीर कुमार, ने मौके पर निरिक्षण किया एंव एंटी रोमियों व पुलिस फोर्स सादे ड्रेस में चक्रमण करते नजर आए। हर साल की तरह दुर्गा मंदिर पर माँ के नव दिवसीय झांकी दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से निकाला जा जाता है। पहले दिन मां शैलपुत्री की डोली के रूप में झांकी सजायी गयी थी,दूसरे दिन मां ब्रम्हचारिणी देवी, तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा,चौथे दिन माँ कुष्मांडा देवी,पांचवे दिन सोमवार को माँ स्कंदमाता, छठवें दिन मंगलवार को माँ कात्यायनी, सातवें दिन बुद्धवार को माँ कालरात्रि की भव्य झांकी निकाली गई। इस दौरान सुबह से मंदिर पर कस्बे की व्रतियों और नगर वासियों की दर्शन पूजन के लिये भीड़ उमड़ पड़ा था। शाम 6 बजे आरती के लिये पट खुलते ही भक्तों का जयकारा शुरू हो गया। भक्तों ने माता कात्यायनी का जमकर जयकारे लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। देर रात तक रामलीला में रामलीला कलाकारों भगवान के विभिन्न कार्यो का वर्णन करते हुए सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में पीपीगंज कस्बा के तमाम लोगों ने नवरात्रि में सम्मलित हुए दूर दराज के भक्तों ने के संत साधु के नेतृत्व में देर शाम माँ कालरात्री की डोली खटोली में सम्मिलित होकर माँ का पूजन अर्चन किया इसके बाद भजन कीर्तन व प्रसाद ग्रहण किया है।