एम्बुलेंस कर्मचारियों का मंडल स्तरीय क्लस्टर बेस्ट ट्रेनिंग महिला अस्पताल बस्ती में हुआ शुरू

मुकेश कुमार की रिपोर्ट।

RPPNEWSGORAKHPUR

पांचवें बैच में मुख्य अतिथि ईएमआरआई के आपरेशन हेड अर्जित पांडेय विशिष्ट अतिथि आरएस दिग्विजय मौर्या को पुष्प दे करके किया गया सम्मानित

मौके पर चारों जिले के पीएम ईएमई मौजूद

संतकबीरनगर । जिले में 108/102 एम्बुलेंस में कार्यरत ईएमटी का मंडल स्तरीय क्लस्टर बेस्ट ट्रेनिंग जिला महिला अस्पताल बस्ती में शुरू हुआ जिसमें महराजगंज संतकबीरनगर बस्ती सिद्धार्थनगर में ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के 108/102 एम्बुलेंस में कार्यरत ईएमटी व एचबीई का ग्रुप वाइज ट्रेनिंग शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथि ईएमआरआई के ईस्ट जोन के आपरेशन हेड अर्जित पांडेय व विशिष्ट अतिथि मंडल के आरएम दिग्विजय मौर्या उपस्थिति रहे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को पुष्प देके सम्मानित किया गया इस मौके पर ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के मुख्य ट्रेनर आलोक त्रिपाठी ने ईएमटी व एचबीई को उनके द्वारा मरीज को दिये जाने वाले ट्रीटमेंट के वारे में एक एक बिन्दु पर समझाया और प्रैक्टिकल कराया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित आपरेशन हेड अर्जित पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि एम्बुलेंस में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे सेवा बहुत ही सराहनीय है जो रात दिन एक करके कम समय में बहुत ही इमानदारी से अपने कर्तव्यों को निर्वहन कर रहे हैं वहीं आपरेशन हेड व आरएम ने एक एक इक्विमेंट की जानकारी दी इस मौके पर क्वालिटी आडिटर अमित यादव मुख्य ट्रेनर आलोक त्रिपाठी पीएम बस्ती राजन विश्वकर्मा पीएम संत कबीर नगर विभूषन पीएम महराजगंज अविनाश मिश्रा ईएमई आशीष मिश्रा राधेश्याम रामनुज अजहर सैय्यद मसूद पठान आदित्य व सुनील मौके पर मौजूद रहे इन लोगों द्वारा भी एक लड़कों का फीडबैक लिया अब तक पांच बैच की ट्रेनिंग में कुल 160 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है मुख्य ट्रेनर आलोक द्वारा सभी क्रिटिकल बिमारियों के बचाव में प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया तत्व उपरांत एक एक कर्मचारियों से उसकी जानकारी ली गई ट्रेनिंग के अन्त में प्री टेस्ट व पोस्ट टेस्ट का आन लाइन परीक्षा कराया गया उसके बाद सभी कर्मचारियों का एक-एक करके इंटरव्यू लिया गया चारों जिले के ग्रुप वाइज 8-8 ईएमटी मौजूद रहे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *