भिटौली, महाराजगंज। विकासखंड परतावल के धर्मपुर में स्थित होप पब्लिक स्कूल में आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विद्यालय प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल जी ने इस अवसर पर कहा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन समाज में सामाजिक न्याय और समानता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया जाता है। यह दिन हमें उनके आदर्शों और मूल्यों को याद दिलाता है और हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर पंकज जयसवाल शंभूषण चौबे , बृजमोहन पांडेय ,महातम विश्वकर्मा रविंद्र प्रजापति,अभिषेक जायसवाल बाबूलाल साहनी, सीमा जायसवाल, चांदनी, निकिता गुप्ता, अंकिता, सुनीता सिंह, लक्ष्मी त्रिपाठी, गरिमा वर्मा, प्रिया मोदनवाल, लक्ष्मी मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे।
होप पब्लिक स्कूल में डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई
