कैचवर्ड- यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम
मेधावी – कैफ सिद्दीकी, गुंजा यादव,प्रज्ञा दुबे,विकास यादव,मोहम्मद तौसीफ
हाई स्कूल मेधावी ————–
कैफ अंसारी, अंकित कान्दू,ऋतिका शर्मा,अरशद आलम
भिटौली, महाराजगंज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा शुक्रवार की दोपहर 12:30 बजे घोषित किए गए यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में दुर्गावती देवी ने बीते वर्षों की तरह एक बार फिर अपना परचम लहराया है। यहां का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत सफल रहा तथा सभी परीक्षार्थी शानदार सफलता अर्जित कर प्रथम श्रेणी में अच्छे अंक बटोरे हैं।हाईस्कूल में जहां इस संस्था के छात्र कैफ अंसारी ने 600के पूर्णांक में 545 अंक हासिल कर 90.8 प्रतिशत अंक के साथ संस्था टॉपर रहे वहीं अंकित कान्दू ने 86.3 प्रतिशत,ऋतिका शर्मा ने 86 प्रतिशत तथा अरशद आलम ने 85.6प्रतिशत अंक पाकर झंडा बुलंद किया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में कैफ सिद्दीकी ने 500 के पूर्णांक में 419 अंक के साथ 83.8प्रतिशत अंक पाकर संस्था में अव्वल रहे।इसी प्रकार गुंजा यादव 79 प्रतिशत,मोहम्मद तौसीफ 78.6 प्रतिशत ,प्रज्ञा दुबे 77.8 प्रतिशत तथा विकास यादव 77.4 प्रतिशत अंक पाकर सफल रहे। संस्था के संस्थापक उपेंद्र मिश्र,संरक्षक राजेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल, उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी ,शैक्षणिक प्रभारी मनमीत पटेल एवं कार्यालय अधीक्षक रमेशचंद्र पटेल सहित सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों ने मेधावियों के इस शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।