महराजगंज। आज वृहस्पतिवार को महाराजगंज जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से ईद मनाई गई सुबह ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन चैन व सुख समृद्धि की दुआ मांगी गई लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही। ईद पवित्र रमजान माह के आरंभ के साथ रोजा रखा जाता है हर दिन अल्लाह की इबादत की जाती है रोजेदार अल्लाह की बात करते हैं रमजान के 29 या तीस रोजा के बाद ईद का त्यौहार मनाते हैं। ईद उल फितर पवित्र माह रमजान के खत्म होने के बाद यानी एक माह का रोजा रखने के बाद और खुदा की इबादत करने पर ईद उल फितर को खुशी के तौर पर ईद की नमाज़ अदा की जाती है। ईद भाईचारे का संदेश देती है लोग जकात, फितरा व खैरात देते हैं उसका अर्थ है कि हर सक्षम मुसलमान अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों में बांटता है ताकि वे भी ईद की खुशियां मना सके और हर मुसलमान को हर अल्लाह के नेक राह में ऐसा करना चाहिए।