लोकसभा चुनाव और होली त्यौहार को लेकर आबकारी विभाग सख्त

गोरखपुर। हिन्द अभिमान टाइम्स /RPP NEWS होली का त्योहार नजदीक है। इस त्योहार पर अक्सर शराब पीने के बाद झगड़े और विवाद बढ़ जाते हैं। इसके चलते शराब के अधिक उपयोग पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग, पुलिस और प्रशासन ने छापेमारी शुरू कर दी है।आगामी होली त्यौहार तथा आम चुनाव के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध जनपद गोरखपुर में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे।विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत सोमवार को उपजिलाधिकारी गोला के नेतृत्व में राजस्व,पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा गोला तहसील अंतर्गत देसी,विदेशी,बीयर व मॉडलशॉप का औचक निरीक्षण किया गया। शहर के कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई।इसके अलावा शराब की दुकानों पर भी चेकिग की गई।दुकानों पर सेल्समैनों को अवैध शराब की बिक्री करते पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी संचालित होने, स्टॉक रजिस्टर आदि की गहनता से जांच की गयी तथा किसी भी अनियमितता के प्रति विक्रेता को सचेत किया गया।टीम में उपजिलाधिकारी गोला केशरी नंदन तिवारी,सीओ गोला रत्नेश्वर सिंह,आबकारी इंस्पेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह,पुंकेश कुमार सिंह व बड़हलगंज थानाध्यक्ष अश्वनी पांडे मय हमराहियों शामिल रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *