RPP NEWS GORAKHPUR
सिटी गोरखपुर। रेती चौक कोलाबा मार्केट में मोबाइल एसेसरीज की शॉप शुभारम्भ किया गया।मंजिलें उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। हर मां-बाप का सपना होता है, कि उनके बच्चे पढ़/कर लिखकर रोजगार हासिल कर सके।आज की दौड़ में युवा पीढ़ी अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है।हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्किल इंडिया के अंतर्गत ऐसे युवा बच्चों को जो स्वयं आगे आकर अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वावलंबी बनकर रोजगार सृजन का प्रयास कर रहें है, उनको प्रोत्साहित कर रहे हैं। आज रेती चौक के पास कोलाबा मार्केट में पीएम फोल्डर गुरु के नाम से मोबाइल एसेसरीज की नई दुकान का उद्घाटन दुकान के मालिक,सेराज और तौहीद के के हाथो द्वारा किया गया।इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उनके पिता ने बताया कि मेरा आशीर्वाद इन बच्चों को है, यह बच्चे आगे बढ़े ,जिससे युवा बच्चों को एक प्रेरणा भी मिले। इस अवसर पर दुकान के मालिक सेराज और तौहीद ने बताया कि हमारी यह शॉप उच्च गुणवत्ता वाली है। हमारे यहां सभी कंपनियों के मोबाइल एसेसरीज उपलब्ध है। कम दामों पर जनता को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, कि हम अपनी ग्राहकों को कम कीमत पर अच्छी सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर गुरू आलोक में शाही, सौरभ पंडित, आसिफ अली, आदिल, अयाज, वाहिब, मनीष और रसूलपुर पार्षद सपा मिन्हाजुउद्दीन अंसारी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
नवरात्रि के अवसर पीएम फोल्डर गुरू शॉप का भव्य उद्घाटन
