Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

रेलवे हॉस्पिटल में मरीजो का मैन्युअल रजिस्टर पर नाम लिखकर इलाज किया जाए एवं जांच और दवाएं भी दी जाए – विनोद राय

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी



सिटी गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवम असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर विनोद राय रेलवे मान्यता के चुनाव हेतु यूनियन के प्रचार में गोंडा गए हुए थे गोंडा में ट्रैक मेंटेनर यूनियन (आर. के. टी. ए.) गोंडा डीजल शेड, गोंडा डीजल लॉबी एवं सी./डब्लू. विभाग गोंडा के कर्मचारियों ने महामंत्री विनोद राय एवं कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं यूनियन मान्यता चुनाव में वोट देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।गोंडा एवं लखनऊ तथा गोरखपुर के कर्मचारियों ने महामंत्री विनोद राय से बताया कि रेलवे हॉस्पिटल में यू.एम. डी. आई. और पोर्टल ना चलने पर गोरखपुर गोंडा एवं लखनऊ के रेलवे चिकित्सालय में ना तो इलाज हो पा रहा है ना ही कोई जांच और दवा मिल पा रही इस स्थिति में रेल कर्मचारी इलाज के लिए दर-दर भटक रहे है एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में महंगा इलाज करा रहे है। इसपर महामंत्री विनोद राय ने प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी से बात किया तथा यह मांग किया की यू. एम. आई .डी. पोर्टल न चलने पर मैन्युअली रजिस्टर बनाकर बीमार रेलकर्मियों का इलाज, जांच एवं दवा का वितरण किया जाए। महामंत्री विनोद राय ने बताया कि सिस्टम की कमी के कारण कर्मचारी दर-दर भटकने को विवश है। एवं कर्मचारियों में आक्रोश है। महामंत्री विनोद राय द्वारा बात करने पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है। यूनियन मान्यता के चुनाव में गोंडा डीजल शेड गोंडा डीजल लॉबी एवं ट्रैक मेंटेनर यूनियन(आर.के.टी.ए.), गोंडा सी&डब्ल्यू विभाग मैं जनसंपर्क करने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एवं महामंत्री विनोद राय को अपार समर्थन मिल रहा है। महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्रा, वाराणसी मंडल के मंडल मंत्री मुरारी लाल मिश्रा,कारखाना मंडल के दीपक चौधरी, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, गोंडा शाखा के अभय प्रताप सिंह, संजय सिंह, संदीप सिंह, गगन शर्मा, दिनेश मल्ल संजय यादव, पवन शुक्ला, आर के रावत, मनीष यादव, कासी वर्मा,सोनू सिंह ,सुबोध ठाकुर, प्रवीण चतुर्वेदी, अमित श्रीवास्तव ,अंगद कुमार ,राजन प्रजापति, हेमंत कुमार, रफ़ी अंसारी, राजकुमार ,सैयद महमूद असरफ एवम सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *