कैम्पियरगंज गोरखपुर। शनिवार को नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज के ईओ आशीष कुमार ने नगर पंचायत स्थित वीर बहादुर सिंह चौराहे से उत्तरी रेलवे गेट तक सरकारी जमीन पर बने मकानों एवं दुकानों को अतिक्रमण की जद में बताते हुए दर्जनों मकान स्वामी को नोटिस जारी कर उन्हें सोमवार सुबह 10 बजे तक अतिक्रमण को हटाने का आदेश जारी किया है । नोटिस जारी होते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। नगर पंचायत की नोटिस जारी होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। व्यापारियों ने बताया कि पहले जिस जगह पर नाला निर्माण शुरू हुआ था उसे ईओ ने शुक्रवार को पटवा दिया और मौके पर खड़े होकर नये नाले के लिए सड़क से चार से पांच मीटर अतिक्रमण बताकर कस्बे के मुख्य मार्ग पर बने दोनों तरफ के मकानों को सीमांकन कर उसे चिन्हित करा दिया। इस सम्बन्ध में ईओ आशीष कुमार का कहना है कि जो नाली बनीं थीं वह बहुत पतली थी और गांव सभा ने सड़क से सटे जैसे तैसे बना दिया था इससे जल निकासी भी नहीं हो पा रही थी और इससे कस्बे की मुख्य सड़क काफी संकरी हो गई है जबकि यह अब हाइवे मार्ग संख्या 328 हो गई है और आने वाले दिनों में, सड़क का चौड़ीकरण भी होना सुनिश्चित है ऐसे में यदि होने वाले नवनिर्मित नाले को पुरानी नाली पर निर्माण किया गया तो नगर पंचायत के बजट से बनने वाले नाले को भी नुकसान होगा और भारी राजस्व का नुक़सान भी हो सकता है,इसलिए इस सम्बन्ध में सरकारी जमीनों को चिन्हित कर सड़क की पटरी से चार से पांच मीटर तक सीमांकन कर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें सोमवार तक सुबह 10 बजे तक की मोहलत भी दी गई। उन्होंने बताया कि यदि सोमवार तक दी गई मियाद के अन्दर अतिक्रमण कारी अपने अतिक्रमण को स्वयं नहीं हटाया तो प्रशासनिक अमले को लेकर नगर पंचायत खुद अतिक्रमण को हटायेगी । ईओ ने बताया कि सभी वैधानिक कार्यवाही पूरी की जा चुकी है और अब सोमवार से नाला निर्माण कार्य को लेकर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।