Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

विश्व पृथ्वी दिवस पर वन क्षेत्राधिकारी ने सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

महाराजगंज। आज दिनांक 22 अप्रैल को टेढी घाट स्थित एक स्कूल स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तरी चौक के क्षेत्रीय वन अधिकारी आरपी सिंह ने उपस्थित लोगों से पृथ्वी के संरक्षण का आवाहन किया उन्होंने पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने की अपील उपस्थित सम्मानित ग्रामीण अध्यापक अध्यापिकाओ तथा छात्र-छात्राओं से किया। इसके अतिरिक्त 8 अप्रैल 2025 से 8 मई 2025 तक चलाए जा रहे वन एवं वन्य जीव सुरक्षा अभियान के क्रम में भी लोगों को जागरूक किया तथा यह अपील किया कि सभी लोग वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में अपना योगदान सुनिश्चित करें इसके लिए सर्वप्रथम वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार से वन अग्नि की दुर्घटना न होने दें यदि कोई दुर्घटना होती है तो समय से वन विभाग को सूचित करते हुए अग्नि को बुझाने में सहयोग प्रदान करें जंगल से भटक कर आने वाले वन्य जीवों से छेड़छाड़ ना करें और ना ही उन्हें कोई क्षति पहुंचाएं वन्य जीवों के आबादी में आने की दशा में उन्हें जंगल वापस जाने के लिए सुरक्षित गलियारा दें जिससे वे अपने प्राकृतिक वास में सुरक्षित वापस जा सके। इस दौरान तमाम वनकर्मी मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *