Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

परतावल: अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, सैकड़ों एकड़ गेंहूं का फसल जलकर राख

परतावल, महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चंदन चाफी में अज्ञात कारणों से लगी आग से सैकड़ो एकड़ गेंहुं की फसल जलकर हुआ खाक। बताते चलें की आज दोपहर में अचानक चंदन काफी गांव में आग लग गई इस दौरान आज मौसम की बेरुखी भी हद से ज्यादा थी तेज पछुआ हवा की झोंकों से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया आग का विकराल रूप इतना तेज था कि देखते ही देखते सियरही भार, गोपाला गांव के करीब पहुंच गया इस दौरान करीब 100 एकड़ से अधिक खेत जलने का अनुमान है। लोग अपने खेतों में जलते हुए फसल को देखकर बहुत दुखित हो गए और बेबस नजर आये। आग के लगने का कारण पता नहीं चल सका था लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तेज पछुआ हवा के झोकों से आग की लपटें विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग बुझाने में असमर्थ रहे।
वही अग्निशमन विभाग की गाड़ी चंदन चाफी में पहुंची लेकिन जब तक गाड़ी पहुंचती तब तक आग ने किसानों का बहुत नुकसान कर दिया और एक गाड़ी पर्याप्त भी नहीं था ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *