पनियरा ।मिशन शक्ति अभियान के तहत पनियरा पुलिस ने शुक्रवार को पनियरा इण्टरमीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्र / छात्राओं को मिशन शक्ति के बाबत विधिवत जानकारी दी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थाने के उप निरीक्षक जय प्रकाश ने सबसे पहले यातायात के नियमो का सही ढंग से पालन करने का तरीका समखते हुए कहा कि विद्यालय आते – जाते समय जरा सी चूक कर देने से बड़ा हादसा हो जाता है इस कारण स्वयं की सुरक्षा करना खुद ही सुनिश्चित करें । सड़क को पार करना हो या सड़क पर चलना हो तो हमेशा सावधानी बरतें ऐसा करने से आप खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही आपके कारण दूसरे को असुविधा नही होगी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप निरीक्षक प्रिया गौतम ने कहा महिलाओं के सुरक्षा को लेकर तमाम हेल्पलाइन है जिस पर आप सब किसी भी तरह की समस्या से अवगत करा सकती हैं । लेकिन बहुत से बच्चे या महिलाएं संकोच वस शिकायत करना उचित नही समझती हैं ऐसा कत्तई नही करना चाहिए । विद्यालय आते – जाते समय या आपके गांव में कोई आपके साथ छेड़खानी जैसी हरकत करे अथवा आपके साथ किसी भी तरह का दुर्ब्यवहार करे तो आपको तत्काल सक्रीय होकर महिला हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहिए । पुलिस आपकी पहचान को गोपनीय रखते हुए आपके द्वारा की गई शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करती है और करेगी भी । इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक / युवा भाजपा नेता आफाक आलम उर्फ सैफ खां , प्रधानाचार्य आफताब आलम खां शिक्षक राजेन्द्र सिंह , रामनयन सिंह , देवीदीन प्रजापति , सुनील गुप्ता , शिवनरायन वर्मा , राजेश भारती , मो सैफ , तबरेज खां , जलालुद्दीन , अब्दुल्ला , अमित जायसवाल , श्रीमती पूनम सिंह , नुरचश्मी , माया वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।