Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

‘मुझे मेरी पत्‍नी से बचा लो’, पति ने पुलिस से लगाई जान बचाने की गुहार, बीवी को लेकर जो बताई जानकर रह जाएंगे दंग

सौरभ हत्याकांड के बाद से पत्नियों के प्रताड़ना के मामलों की मानों बाढ़ सी आ गई है. आए दिन पति थाने पहुंचकर अपनी पत्नी और उसके आशिक से जान का खतरा होने का आरोप लगाते हुए बचाने की गुहार लगाते दिखे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है।जहां एक युवक थाने पहुंचा और पत्नी पर आरोप लगाया कि वह अपने बॉयफ्रेंडों से हत्या करवा सकती है।

बता दें कि एक प्रकाशन कंपनी में गौरव शर्मा मैनेजर हैं. गौरव शर्मा ने SSP ऑफिस पहुंचकर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जान बचाने की गुहार लगाई है। गौरव शर्मा का आरोप है कि उसकी पत्नी के कई बॉयफ्रेंड हैं। वह अक्सर कई-कई दिन घर से गायब रहती है. जब गौरव जब घर पर नहीं होता तो वह अपने पुरुष मित्रों के साथ नशे का सेवन करती थी।

पीड़ित ने ये भी बताया है कि पत्नी के व्यवहार से आसपास के लोगों को भी अच्छा नहीं लगता था। लोगों ने पति से उसकी शिकायत की थी. अब गौरव ने शिकायत पत्र देकर कहा है कि मुझे मेरी पत्‍नी से बचाओ अपने बॉयफ्रेंडों से मेरी हत्या करवाना चाहती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *