RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट
सहजनवां गोरखपुर। रेलवे ट्रैक पर हो रही घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक अनूठा कदम उठाया है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उप महानिदेशक रेलवे लखनऊ प्रयागराज राहुल राज और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा के निर्देश पर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन आनंद नगर,बृजमनगंज और उस्का के आसपास क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए जागरूक किया है।पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में जीआरपी थाना आनंद नगर प्रभारी निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि रेलवे ट्रैक पर होने वाली छेड़छाड़ से कितना बड़ा खतरा पैदा होता है। उन्होंने ग्रामीणों को ट्रैक प्रहरी के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें रेलवे ट्रैक पर होने वाली किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा।इस अभियान के माध्यम से पुलिस का उद्देश्य रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और रेलवे संपत्ति को होने वाले नुकसान को रोकना है। ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और उन्होंने पुलिस को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।