Breaking
Fri. Apr 25th, 2025

Nagar Panchayat Partawal

परतावल: नगर पंचायत के नाली निर्माण कार्य पर नागरिकों का आक्रोश

परतावल/महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नं 6 आजाद नगर ढाठर टोला में नाली निर्माण कार्य को लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश है। नागरिकों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरी तरह से अभाव है, जिससे नाली का निर्माण कार्य पूरी तरह से खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है।

नागरिकों ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नागरिकों का आरोप है कि अधिकारी ठेकेदार के साथ मिलकर भ्रष्टाचार में शामिल हैं।

इस मामले में नागरिकों ने मांग की है कि अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और ठेकेदार को नाली निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश देना चाहिए। नागरिकों ने यह भी मांग की है कि अधिकारियों को भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई करनी चाहिए और दोषी अधिकारियों को सजा दिलानी चाहिए।