Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

#Partawal

पंचायत इंटर कालेज परतावल में मनाया गया राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम

परतावल। भारत सरकार द्वारा 2007-08 में शुरू किया गया एक प्रमुख कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और तंबाकू की खपत को कम करना है। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत संचालित होता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल की आरबीएस ए टीम से डाक्टर अमरनाथ मिश्रा के साथ विराट मिश्रा ने बताया कि कम उम्र के लोगों को बचाना जैसे युवाओं में तंबाकू की आदत को रोकने के लिए विशेष कदम उठाना और तंबाकू छोड़ने के लिए परामर्श और सहायता केंद्र स्थापित करना। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध।
तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन और प्रचार प्रतिबंध। 18 साल से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध। इस कार्यक्रम ने भारत में तंबाकू नियंत्रण के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार किया है और तंबाकू से संबंधित बीमारियों और मृत्यु दर को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

बिजली उपभोक्ता जल्द कराए मुश्त बिजली समाधान योजना

महराजगंज/परतवाल। विद्युत विभाग उपखंड कार्यालय परतावल के सभी उपभोक्ता को सूचित किया जाता है कि आखिरी दो दिन दिनांक 31 दिसम्बर तक होगा। बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष योजना बिजली उपभोक्ताओं के लिए लाया गया है। इसका उद्देश्य उन उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है, जिनके ऊपर बिजली बिल के बकाया धनराशि का भारी बोझ है या जिन्होंने समय पर भुगतान नहीं किया है। इस अभियान में बकाया राशि पर विशेष छूट दिया गया है, उपभोक्ताओं को बिजली बिल की बकाया राशि में भारी छूट दी जाती है। जुर्माना (लेटल फीस) और ब्याज माफ किया जा सकता है। उपभोक्ताओं को बकाया राशि का पूरा या सहमत भाग एक बार में जमा करना होता है। घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए भी लागू है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ता इसका लाभ ले सकते हैं। यह योजना एक सीमित अवधि के लिए 31 दिसंबर 2024 तक लागू है। जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन बकाया राशि के कारण काट दिए गए हैं, उन्हें कनेक्शन पुनः चालू करने का अवसर मिलता है, यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अपने क्षेत्र की बिजली विभाग कार्यालय से संपर्क करें।

परतावल विद्युत विभाग उपखंड अधिकारी विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि ओटीएस में रजिस्ट्रेशन करा कर 30% धनराशि का भुगतान करने पर अधिक छूट का लाभ मिलेगा साथ ही शेष धनराशि के लिए 15 दिन का समय भी मिल जाएगा ,अगर खराब बिल की समस्या होगी तो उपरोक्त 15 दिन में ठीक भी कराया जा सकता है।

महराजगंज में पुलिस की मुठभेड़, चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

परतावल/महराजगंज। महराजगंज पुलिस ने हाजी ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में एक चोर को पैर में गोली लगी, जबकि तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो किलो चांदी, दस ग्राम सोना, और पांच हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। यह चोर गिरोह अंतरराज्यीय था और पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह गिरोह चोरी की फिराक में है।

पुलिस ने श्यामदेउरवा थाना के चौपरिया नहर के पास घेराबंदी की और जब बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की, तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। घायल चोर को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान यूपी के शाजहापुर जिले के निगोही थाने के एक ही गांव के निवासियों के रूप में हुई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध यूपी के कई जिलों के कई थानों में मुकदमा दर्ज है।

परतावल पुलिस की सतर्कता से परिवार का खोया हुआ सामान बरामद, परिवार ने जताया आभार

परतावल/महराजगंज। महराजगंज के परतावल में एक परिवार का सामान से भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया था। परिवार कप्तानगंज से परतावल आ रहा था और उनका सामान से भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया था। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सामान को बरामद कर लिया और परिवार को सौंप दिया।परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि परिवार ने उन्हें सूचित किया था कि उनका सामान से भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया है। उन्होंने तुरंत अपनी टीम के साथ सीसीटीवी की मदद से ई-रिक्शा वाले को पकड़ लिया और सामान को बरामद कर लिया।परिवार ने पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। परिवार के मुखिया परवेज आलम ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ महराजगंज अपने मौसी के घर शादी में शरीक होने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनका सामान बरामद हो गया और वे बहुत खुश हैं।

परतावल में भीषण सड़क हादसा: मां-बेटी की मौत, एक घायल

परतावल/महराजगंज। महराजगंज के परतावल में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी मठेलु अपनी पत्नी गुंजा, बेटी सलोनी और सास अजोरा के साथ बाजार से वापस घर जा रहे थे। तभी परतावल बाजार के आगे कप्तानगंज रोड पर एक तेज रफ्तार इनोवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अजोरा देवी (60) की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने घायल सलोनी (7) और गुंजा (35) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान गुंजा की भी मौत हो गई। घायल सलोनी को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

इस घटना में मां-बेटी की मौत हो गई। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।

परतावल चौक पर प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान, अवैध कब्जेदारों को मिली चेतावनी

परतावल/महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के परतावाल चौक पर आज एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया। तहसीलदार नायब तहसीलदार और नगर पंचायत परतावाल के अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही की मौजूदगी में इस अभियान को चलाया गया। श्यामदेउरवा पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नगर चौक पर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। इस अभियान के दौरान, श्यामदेउरवा एसओ अभिषेक सिंह और परतावाल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल और हल्का लेखपाल रुद्रप्रताप भी मौजूद थे। उन्होंने सुनिश्चित किया कि अतिक्रमण को हटाने का काम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से किया जाए।अतिक्रमण हटाने के बाद, अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति रोड पर अतिक्रमण करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का मकसद लोगों को जागरूक करना और शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है।

परतावल में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन

महराजगंज/परतावल। परतावल में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान “सुशासन दिवस” के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी जीवनी पर चर्चा की।

दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ

परतावल/महराजगंज। आज महराजगंज जनपद के पकड़ी रेंज जनता इण्टर कॉलेज के ग्राउंड में स्व० रामानंद यादव (पहलवान) एवं स्व० लक्ष्मी नरायन यादव (पहलवान) के स्मृति में दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता चल रहा है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पहलवान अमरनाथ यादव एवं पहलवान शैलेश कुमार यादव है, दिल्ली, बिहार, बनारस गोरखपुर आदि प्रमुख शहरों के अलावा पूर्वांचल के विभिन्न स्थानों से आए हुए पहलवानों का हुजूम दिखा। पहलवानों का हौसला अफज़ाई के लिए जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष महराजगंज धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी के सुपुत्र सुंदरम शांडिल्य एवं युवा समाज सेवी अमन शांडिल्य ने आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया।मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।युवा समाज सेवी अमन शांडिल्य ने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ीयो का सहयोग एवं साहस बढ़ाने से मन आनंदित होता है। इस अवसर पर कन्हैया लाल यादव, प्रमेन्द्र वर्मा, पहलवान उपेन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, अनूप, अनुपम, विकास, मल्लू, भोलू, विजय, महेंद्र यादव, शम्भु दूबे आदि उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय खेल का समापन वार्षिकोत्सव के साथ हुआ समापन

परतावल/महराजगंज। आज पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज, परतावल बाजार में चल रहे 3 दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का समापन वार्षिकोत्सव के साथ हुआ समाप्त।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे ललित वार्ष्णेय, शैलजा पाण्डेय ने अपनी मधुर वाणी से बच्चों को खूब रोमांचित किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर दीनबंधु शुक्ला ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं सभी अभिभावकों का स्वागत अभिनन्दन ज्ञापित किया। विद्यालय की प्रबंधक जयंती त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर वीणा वादिनि के पूजा अर्चन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर सुमित कुमार ने कहा कि जितने भी लोग परिवार से ज्यादा मोबाइल पर अधिक समय व्यस्त रहते हैं, तो इसका सीधा दुष्प्रभाव उनके बच्चों पर पड़ता हैं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों के द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी मेला में विभिन्न प्रकार की जिसमें चंद्रयान 3, एयर प्रदूषण, ह्यूमन हर्ट्स 3D मॉडल, नेचर फ्रेमिंग, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, बिग गैस प्लांट, माइक्रो स्कोप, केमेस्ट्री मॉडल, एसिड रैन वर्किंग मॉडल, इकनॉमिक डिक्शनरी आदि बनाई गई थी।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के संरक्षक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी ने किया तीन दिवसीय खेल में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

इस अवसर पर विज्ञान एवं वाणिज्य विभाग प्रभारी आनन्द सोनी, डाक्टर अंशुमान त्रिपाठी, सुंदरम कृष्ण त्रिपाठी, रवि प्रकाश द्विवेदी, अजीत श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, अनीता त्रिपाठी, खेल अध्यापक नवी आलम अंसारी, अजय कुमार सैनी, प्रमेन्द्र वर्मा, कन्हैया यादव, रजत तिवारी, आदि उपस्थित रहे।

परतावल: अधिकारीयों की लापरवाही से बिजली बिल एकमुश्त समाधान योजना की गति धीमी, जनता परेशान

परतावल/महराजगंज। प्रदेश में बिजली बिल बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 लागू कर दी गई है। यह योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरण में चलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कार्पोरेशन की वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा और मूल बकाये का 30 फीसदी अनिवार्य रूप में जमा करना होगा। बाकी बकाये के सरचार्ज में छूट मिलेगी।

लेकिन विद्युत वितरण विभाग की मनमानी से इन दिनों जिले के अधिकांश उपभोक्ता खासे परेशान हैं। कई कई महीने तक मीटर रीडिंग नहीं हो रही है। इसके बाद भी अनाप शनाप बिजली बिल भेजा रहा रहा है। सुधार के लिए उपभोक्ता बिजली ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। उपभोक्ताओं को आफिस पहुंचने पर जिम्मेदार अधिकारी के नहीं मिलने से खासी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के छुट्टी पर होने के कारण लोगों का काम होना तो दूर कोई उनका दुखड़ा सुनने वाला तक नहीं मिल रहा। बिजली बिल में गड़बड़ी की उपभोक्ताओं की यह परेशानी लंबे समय से बनी हुई है। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की एक जैसी शिकायत है। कई महीने बाद अचानक रीडिंग दिखाकर अनाप शनाप बिजली बिल भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है, जो उपभोक्ताओं के समझ से परे है। बिजली बिल को देखकर उपभोक्ताओं का माथा ठनका हुआ है। विभाग के कई दावे के बावजूद व्यवस्था में सुधार नजर नहीं आ रहा है।

बिजली का बिल में लगातार गलत रीडिंग बिजली बिल ज्यादा की शिकायत लेकर उपभोक्ता बिजली आफिस पहुंच रहें, लेकिन उनकी समस्या सुनने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिल रहा है। केवल एक बाबू ही लगभग लाखों उपभोक्ता को किसी तरह समझा रहा है, लेकिन वह भी समस्या का समाधान करने में सक्षम नहीं है। इसके अलावा संबंधित बाबू सभी की समस्या भी नहीं सुन पा रहा है। आफिस में लोगों को जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिल रहे हैं। परतावल में एसडीओ और बाबू उपभोक्ताओ को एक दूसरे के पास घुमाते दिखाई दे रहें हैं।

बड़े बाबू के पास अपनी समस्या को लेकर घंटो तक खड़े रहें उपभोक्ता

परतावल संवाददाता के अनुसार परतवाल में बजली विभाग के कार्यालय में बने ओटीएस काउंटर पर भारी भिंड जुट रही है लेकिन अधिकारीयों की लापरवाही के कारण इस योजना का उपभोक्ता को लाभ सही से नहीं मिल पा रहा है। बिजली बिल एक मुश्त समाधान योजना में लापरवाही होने से जनता में काफ़ी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

गलत रीडिंग और बिजली बिल अधिक आने से उपभोक्ता परेशान

बिजली बिल एक मुश्त समाधान योजना लागू होने के बाद से बिजली विभाग के कार्यालय पर उपभोक्ता काफी संख्या में पहुंच रहे हैं गलत रीडिंग के वजह से आया बिजली का बिल लोगों को परेशान करके रख दिया है। बिल सुधार करने में बिजली विभाग के कर्मचारियों को काफी समय लग रहा है जिससे उपभोक्ता निराश होकर घर लौट जा रहे हैं। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि वह वह अपनी शिकायत को लेकर चार-पांच बार बिजली विभाग में पहुंचे कोरम पूर्ति के नाम पर उनसे फॉर्म भरवा कर जमा कर लिया गया और बताया गया कि आपको फोन कर बताया जाएगा कि आपका बिल सुधार कर दिया गया है। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी उनकी समस्याओ का समाधान नहीं हो पाया जिससे बिल जमा करने में उन्हें काफी दिक्कत हो रही है।