ठूठीबारी। शादी समारोह के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नेपाल से आए दूल्हा मंडप से अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद दूल्हा पास के एक बागीचे में अपने मित्रों के साथ नशा करते हुए मिला। हालांकि दोनों पक्षों के समझाने-बुझाने के बाद शादी की रस्में शांतिपूर्वक संपन्न कराई गईं।
जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी देश नेपाल के नवलपरासी जिले से बारात ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आई थी। बारात का स्वागत धूमधाम से किया गया। द्वार पूजा के बाद बरातियों और दूल्हे को जलपान और भोजन कराया गया, जिसके बाद शादी की तैयारियां शुरू हुईं।
रिवाज के अनुसार जब दूल्हे को मंडप में बिठाया गया, कुछ समय बाद अचानक वह नजरों से ओझल हो गया। जब काफी देर बीत गई और शादी की रस्में रुकीं रहीं, तो लड़की पक्ष के लोग और घराती उसे खोजने निकल पड़े। पहले जनवासे में तलाश की गई, लेकिन वहां कोई सुराग नहीं मिला।
बाद में गांव के पास स्थित एक बागीचे में दूल्हा अपने दोस्तों के साथ नशा करते हुए पाया गया। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई और माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।
लेकिन गांव के बड़े-बुजुर्गों, बरातियों और रिश्तेदारों के समझाने के बाद विवाद शांत हुआ और विवाह की रस्में विधिवत पूरी कराई गईं।