हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में क्रमशः रुखसार खातून एवं दिवाकर तिवारी ने विद्यालय टॉप किया
भिटौली महाराजगंज। विकासखंड घुघली के पंडितपुर गोड़धोवां में स्थित श्री बीपी त्रिपाठी इंटरमीडिएट कॉलेज के मेधावियों ने परचम लहराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था। जिसमें इस विद्यालय के होनहार रुखसार खातून, अंशिका पटेल, अर्चना निषाद सहीम अंसारी तथा हसीना खातून ने हाई स्कूल की परीक्षा में सम्मानजनक स्कोर प्राप्त कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में इंटरमीडिएट की परीक्षा में दिवाकर तिवारी, शांभवी तिवारी,नेहा कनौजिया, निक्की, अनुराधा तथा प्रिया गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मानजनक अंक प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्रमौली त्रिपाठी ने सभी मेधावियों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनकर उनका स्वागत किया तथा इन मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह शिक्षण संस्थान निरंतर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आने वाले समय में यह विद्यालय निरंतर अपने प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री कृष्ण गोपाल उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य रामप्रीत पासवान, शिक्षक कृष्ण कुमार, सोनू पासवान और रामसूरत यादव, पूनम पटेल, हुस्न आरा खातून, हरिन खातून, संजना, रविकेश आदि लोग मौजूद रहे।