Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

सर्राफ की दुकान में चोरी का 24 घंटे में हुआ खुलासा

महराजगंज। भिटौली थाना की पुलिस ने 24 घंटे में ज्वेलरी शॉप चोरी का खुलासा किया। शातिर चोर सिराजुल हक उर्फ जमील को 11 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार किया गया
आरोपी से 7.5 किलो चांदी और 136 ग्राम पीली धातु बरामद की गई। चोर ने 10 अक्टूबर 2024 को धर्मपुर बाजार स्थित सचिन ज्वेलर्स में ताला तोड़कर चोरी की थी। आरोपी सिराजुल हक के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं सिराजुल हक ने 2011 में SBI बैंक से 1 लाख रुपये का लोन लिया था, जो बढ़कर 4 लाख हो गया आर्थिक तंगी के चलते सिराजुल हक चोरी की घटनाओं में संलिप्त हो गया।
पुलिस ने आरोपी को सुमित्रानन्द शिशु मंदिर पिपरा खादर के पास से गिरफ्तार किया आरोपी ने उन ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाया, जिनमें तिजोरी नहीं होता गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य और सर्विलांस टीम शामिल रही

भिटौली महराजगंज: महराजगंज जिले की थाना भिटौली पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर अंतरजनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर ज्वेलरी दुकान में की गई बड़ी चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी से लगभग 7.5 किलो चांदी और 136 ग्राम पीली धातु बरामद किया है, जो हाल ही में हुई ज्वैलरी शॉप चोरी का हिस्सा था ।

 अपराध और गिरफ्तारी: पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भिटौली पुलिस ने इस सफलता को हासिल किया। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में, सिराजुल हक उर्फ जमील (उम्र 32 वर्ष), निवासी मनिकौरा टोला, थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर को 11 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12:20 बजे सुमित्रानन्द शिशु मंदिर पिपरा खादर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने 10 अक्टूबर 2024 की रात में धर्मपुर बाजार स्थित सचिन ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया था । आरोपी ने दुकान का ताला तोड़कर चांदी और सोने के आभूषण चुराए थे। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए

शातिर अपराधी का इतिहास:* सिराजुल हक उर्फ जमील के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। अभियुक्त के खिलाफ जनपद महराजगंज और सिद्धार्थनगर के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

चार लाख रुपये का था कर्ज:* सिराजुल हक पेशे से मजदूर है और शादी-ब्याह में टेंट लगाने का काम करता है। उसने वर्ष 2011 में SBI बैंक से 1 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसे ना चुका पाने के कारण कर्ज बढ़कर 4 लाख रुपये हो गया। इसी आर्थिक तंगी के चलते वह चोरी की घटनाओं में संलिप्त हो गया। आरोपी उन ज्वैलरी की दुकानों को निशाना बनाता है जिनमें तिजोरी नहीं होती। इस बार भी, आरोपी ने धर्मपुर बाजार की सचिन ज्वेलर्स की दुकान की रेकी की और रात में ताला तोड़कर चोरी की। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में इस जटिल मामले को सुलझा लिया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-*

  1. सिराजुल हक उर्फ जमील पुत्र बशीर निवासी मनिकौरा टोला चेरियहवा थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 32 वर्ष
     गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय व जिस प्रकरण में गिरफ्तारी हुई का विवरणः-
  2. गिरफ्तारी स्थान- सुमित्रानन्द शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा खादर से 100 मीटर आगे अहिरौली गांव की तरफ थाना भिटौली जनपद महराजगंज
  3. गिरफ्तारी दिनांक – 11.10.2024 समय – 12.20 बजे
  4. जिस प्रकरण में गिरफ्तारी – मु0अ0सं0 269/2024 धारा 305(a), 317(1), 317(4), 331(4) BNS थाना भिटौली जनपद महराजगंज ।

बरामदगी का विवरणः-

  1. सफेद धातु के भिन्न-भिन्न आभूषण (कुल वजन करीब 7.5 किलो)
  2. पीली धातु के आभूषण (कुल वजन करीब 136 ग्राम) गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास का विवरणः-
  3. मु0अ0सं0 269/2024 धारा 305(a), 317(1), 317(4), 331(4) BNS थाना भिटौली जनपद महराजगंज
  4. मु0अ0सं0 82/2023 धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
  5. मु0अ0सं0 134/2022 धारा 3(1) गैंगस्टर अधि0 थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज
  6. मु0अ0सं0 1216/2014 धारा 3(1) गैंगस्टर अधि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  7. मु0अ0सं0 1128/2014 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  8. मु0अ0सं0 1115/2014 धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  9. मु0अ0सं0 28/2014 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर
  10. मु0अ0सं0 1139/2013 धारा 380, 457, 411 भादवि0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  11. मु0अ0सं0 1407/2012 धारा 41, 109 द0प्र0सं0 थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
  12. मु0अ0सं0 1509/2012 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य,व0उ0नि0 शाहिद सिद्दीकी उ0नि0 श्री चन्द्रपाल यादव,उ0नि0 जितेन्द्र यादव,हे0का0 रवि प्रताप सिंह,हे0का0 विद्यासागर हे0का0 संजीव श्रीवास्तव,सर्विलांस टीम महराजगंज शामिल रहे ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *