महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में आज प्रभारी यातायात के टीम द्वारा ऑपरेशन कार-ओ-बार के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु भिटौली थाना अन्तर्गत शिकारपुर चौराहे पर ब्रिथ एनालाइजर लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले को चेक किया गया और दोषी पाए गए वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई। टीआई अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने जांच के दौरान कुल 2 वाहनों का चालान कर 20000 का जुर्माना किया।