भिटौली, महाराजगंज। उपनगर भिटौली के समीप धरमपुर चौराहे पर व्यापारियों ने हाइमास्ट लगाने की मांग की। धर्मपुर चौराहे के व्यापारियों ने बताया कि जब बिजली चली जाती है तो पूरा चौराहा अंधेरे में डूब जाता है। राहगीरों को भी आने जाने में काफी असुविधा होती है। व्यापारियों ने बताया कि बहुत पहले एक बार विधायक निधि से हाइमास्ट लगा हुआ था लेकिन जब गोरखपुर महाराजगंज मार्ग का चौड़ीकरण हुआ तब उसी दौरान पोल को हटाना पड़ा। उसके बाद दोबारा हाइमास्ट लग नहीं पाया। कई बार धर्मपुर चौराहे पर अंधेरे के कारण चोर भी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं। धर्मपुर चौराहे के व्यापारी अमानुल्लाह सिद्दीकी, गोल्डन वर्मा, अजय यादव, महेंद्र जायसवाल, रोहित आर्य, कुंदन जायसवाल, कामरान सिद्दीकी, लालचंद गुप्ता, त्रिलोकी जायसवाल, वीरेंद्र सोनी आदि लोगों ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही हाइमास्ट लगाने की मांग की।