महाराजगंज नगर पालिका की अगया में स्थित डंपिंग ग्राउंड के कचरे के दुर्गंध से ग्रामीणों में संक्रमण की आशंका
भिटौली, महाराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अगया में स्थित महाराजगंज नगर पालिका की डंपिंग ग्राउंड के कचरे के ढेर से विगत एक वर्ष से काफी बदबूदार दुर्गंध उठ रही है। दुर्गंध उठने के कारण अगया एवं आसपास के गांव के लोग काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कचरे के ढेर से दुर्गंध उठने के कारण बड़े-बड़े मच्छरों तथा मक्खियों का प्रकोप क्षेत्र में बढ़ गया है। इससे लगभग दो से तीन किलोमीटर के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने कई बार दवा का छिड़काव कराने की मांग किया था लेकिन समय-समय पर छिड़काव न होने के कारण कचरा सड़ने लगा जिसके कारण उठ रही दुर्गंध से संक्रामक रोग फैलने की ग्रामीणों को आशंका है। लगातार उठ रही दुर्गंध के कारण ग्रामीणों का आज गुस्सा फूट गया और डंपिंग ग्राउंड के गेट पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इन लोगों ने मांग किया है कि कचरे का निस्तारण आबादी से दूर कराया जाए जिससे ग्रामीणों को संक्रमण की आशंका न रहे। स्थानीय व्यवसायी रंगीलाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन में ज्योति, अनुराधा, मीणा, पूनम गौड़ रजवंती, सितानी चंद्रावती, फूलनदेवी, आशा, गुलाबी, शिवरतनब, रमाकांत, पारस, रामसमुझ, सूर्य नारायण, रामकृपाल आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।