Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के राष्ट्रपति, भारत को क्या होंगे फायदे और नुकसान?

विदेश। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने इस चुनाव में जीत हासिल की और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन चुके हैं. हालांकि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा इस पर पूरी दुनिया के साथ भारत ने भी अपनी नजर बनाई हुई थी. अब देखना ये है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के किन-किन क्षेत्रों में फायदे और नुकसान होने की संभावना है।

द प्रिंट की रिपोर्ट में पांच महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विषय की चर्चा की गई है, जहां भारत के लिए अमेरिकी नीति मायने रखती है. चीन को लेकर बात की जाए तो अमेरिका के पिछले तीनों राष्ट्रपति- ओबामा, ट्रंप और बाइडन का रूख चीन के मामले में भारत से सहयोग का रहा. तो ऐसे में ट्रंप सरकार के लौटने पर चीन के मामले में भारत के लिए अमेरिका का सहयोग रह सकता है।

अर्थव्यवस्था के मामले में भारत को हो सकती है चिंता

अर्थव्यवस्था के मामले में डोनाल्ड ट्रंप अलगाववादी और संरक्षणवादी रवैया रखते हैं. क्योंकि अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है इसलिए यह भारत के लिए एक बड़ी चिंता की बात हो सकती है. हालांकि हथियार, खुफिया सहयोग, तकनीक और रक्षा हार्डवेयर के सहयोग में अमेरिका का ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *