जनहित के मुद्दे पर लड़ूंगा चुनाव: मौसमे आलम
महराजगंज। महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से चुनाव की तैयारी कर रहे मोहम्मद मौसमे आलम ने कहा कि महाराजगंज की जनता की समस्याओं का निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी अभी भी बहुत से ऐसे गरीब दिन दुखिया पड़े हुए हैं जिनके पास न तो रहने के लिए छत है और न ही उनके पास कोई रोजगार है। विधवा एवं वृद्धा पेंशन से भी बहुत से पात्र लाभार्थी वंचित है। महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने यहां के आवाम को छला है। अभी भी बहुत से ऐसे रास्ते हैं जो पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गये है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्याएं भी निरंतर बनी रहती है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलती है। अभी भी बहुत से ऐसे कस्बे एवं चौराहे हैं जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा नहीं है। उन्हें इलाज के लिए जिला मुख्यालय महाराजगंज अथवा मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। जनता की समस्याओं को देखकर मुझे बेहद अफसोस होता है। इन्हीं समस्याओं के निदान के लिए जनहित के मुद्दे पर मैं चुनाव लड़ूंगा। यह बातें महाराजगंज में अपने कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य नदीम खान ने किया। इस अवसर पर जैनुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व प्रधान व्यास तिवारी, सिराजुद्दीन सिद्दीकी, फिरोज फिरोज सिद्दीकी, इमामुद्दीन सिद्दीकी, रिंकू सिंह, प्रभु साहनी, कैलाश यादव, दीप नारायण, संजय गुप्ता, अजीज खान आदि सैकड़ो की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।