April 3, 2024

नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 19 में फागिंग व दवा छिड़काव पूरी तरह दुरुस्त

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज में वार्ड नंबर 19 बहुत ही बड़ा वार्ड है वार्ड नंबर 19 में हर कार्य करने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं इस वार्ड में हर प्रकार की समस्या का समुचित व्यवस्था है यह वार्ड नंबर में 10 और उसके पहले वार्ड संख्या 3 रहा यह वार्ड में पुलिस चौकी, दुर्गा मंदिर, श्री राम जानकी मन्दिर, हनुमानजी मन्दिर, अन्धरा बाबा मन्दिर, प्राथमिक विद्यालय कन्या, एवं मुस्लिम समुदाय का मज्जिद है यहां का विकास निरंतर सुधार होता रहता है। वहीं दूसरी ओर यहां वार्ड नंबर 19 के सभासद मोहम्मद जावेद बातचीत के दौरान बताया कि नगर पंचायत पीपीगंज का वार्ड संख्या 19 बहुत ही अच्छा वार्ड है यह वार्ड से होते हुए लोग दुर दूर का सफर तय करते हैं यहां वार्ड में हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम भरपूर ध्यान देते हैं वहीं इसीक्रम में आज नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 19 में मच्छरों का दवा छिड़काव तथा फागिंग का कार्य शुरू हुआ है अब जब तक मच्छरों का प्रकोप बढेगा तब तक दवा छिड़काव और फागिंग का कार्य जारी रहेगा तथा आदर्श आचार संहिता का पालन पूर्ण रूप से वार्ड नंबर 19 कि जनता कर रही है।

नगर पंचायत पीपीगंज में अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा ने जारी किया मच्छर भगाओ अभियान

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज में सभी वार्डो में वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 19 तक सभी सफाई नायक, सफाई कर्मचारी सुपरवाइज़र व सफाई कर्मचारियों को लिखित रूप से निर्धारित सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि नगर पंचायत पीपीगंज के सभी वार्डो में मच्छर भगाओ अभियान चलाया जाए और मच्छरों का दवा हर वार्ड में हर जगह पर छिड़काव कराया जाए और पूरे नगर पंचायत पीपीगंज में फागिंग कर हर जगहों पर मच्छरों का खात्मा किया जाए जिससे आज के वर्तमान समय में हो रहे बिमारी को देखते हुए कहीं भी पूरे नगर पंचायत पीपीगंज में गन्दगी नहीं मिले साथ ही हर वार्ड सभासद से सम्पर्क कर नगर में कहीं भी कोई भी गन्दगी हो उसको तत्काल प्रभाव से हटाकर सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्यान दिया जाए। वहीं दूसरी चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा ने कहा कि नगर पंचायत पीपीगंज का विकास निरंतर गति पर है परंतु अभी वर्तमान समय में हम सभी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभी कार्यों पर ध्यान देना होगा वहीं नगर पंचायत पीपीगंज के सभी जगहों पर से राजनेताओं का फोटो पूरी तरह से प्रतिबंधित कर के हटवाया गया है जहां तक हो सके नगर पंचायत पीपीगंज कि जनता को नगर पंचायत कि विकास में मदद करना चाहिए वहीं दूसरी चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा ने कहा कि नगर पंचायत पीपीगंज में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कराई जा रही है नगर पंचायत पीपीगंज में कोई भी अवैध रूप से अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर नगर पंचायत पीपीगंज के प्रशासनिक अधिकारियों से कार्यवाही करने की अपील की है।