Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

May 12, 2024

आर के सनशाइन एकेडमी में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया

महाराजगंज। नगर स्थित आर के सनशाइन एकेडमी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे जोश एवं हर्षोल्लास के साथ मातृ दिवस का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से माताओं के लिए ही होता है।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रीता देवी ब्लॉक प्रमुख- घुघली एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रीति मद्धेशिया बालाजी हॉस्पिटल महराजगंज एवं डॉक्टर नंदिता मिश्रा असिस्टेंट प्रोफसर जवाहर लाल नेहरू पी. जी.कॉलेज महराजगंज रही।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर एवं विद्यालय की प्रबंधिका एवं सदर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सोनी कश्यप जी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।सभी माताओं के सम्मान में विद्यालय के बच्चों द्वारा नृत्य, गायन ,भाषण,कविता एवं नाटक भी प्रस्तुत किया गया जिसको मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया एवं सभी माताओं द्वारा ताली बजा बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
कार्यक्रम में सभी माताओं के लिए कुछ खेल का भी आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवुड मस्ती, टेस्ट द फ्लेवर, पुट द रिंग, रैंप वॉक, म्यूजिकल चेयर एवं बर्स्ट द बैलून आदि खेल शामिल थे। टेस्ट द फ्लेवर में श्रीमती साधना जी को, बॉलीवुड मस्ती में श्रीमती रेखा जी और उनकी टीम को, रैंप वॉक में श्रीमती श्रेया त्रिपाठी जी को ,बर्स्ट द बैलून में श्रीमती तरुन्निशा जी को एवं म्यूजिकल चेयर के फर्स्ट राउंड में श्रीमती सुनीता जी को तथा सेकंड राउंड में श्रीमती प्रिया गुप्ता एवं श्रीमती सुनीता गुप्ता जी को विजेता घोषित किया गया।खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विजेता माताओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रीता देवी जी ने अपने शब्दों से माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मां एक ऐसा शब्द है जो अपने आप में बच्चों के लिए पूर्ण है। उन्होंने सभी माताओं को शुभकामना एवं बधाई भी दी।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ प्रीति मद्धेशिया जी ने माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि ईश्वर अपने बच्चों की देखभाल के लिए हर जगह नहीं पहुंच सकता है इसलिए उसने मां को बनाया। मां ममता की मूर्ति है, मां शक्ति, प्रेम और विश्वास का दूसरा नाम है। मां का कर्ज तो खुद भगवान भी नहीं उतर पाए तो हम और आप तो इंसान हैं। मां का प्रेम अनमोल होता है, उसे शब्दों में बाधा नहीं जा सकता है। इन्होंने भी सभी माताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम की एक और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर नंदिता मिश्रा ने भी सभी माताओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंधिका एवं सदर ब्लाक प्रमुख श्रीमती सोनी कश्यप जी ने भी सभी माताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मां दिन-रात अपने बच्चों की खुशी और सलामती के लिए ऊपर वाले से दुआ मांगती है लेकिन बदले में कुछ अपेक्षा नहीं करती है लेकिन मातृ दिवस के अवसर पर हम अपनी भावनाओं से माताओं को सम्मान प्रेषित कर सकते हैं।सभी माताओं को हमारी तरफ से मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन कैम्पियरगंज ईकाई का मासिक बैठक सम्पन्न हुआ

हिन्द अभिमान टाइम्स गोरखपुर /RPP NEWS

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज के कार्यालय के सभागार में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन कैम्पियरगंज ईकाई का मासिक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें प्रत्येक सदस्यों को संगठन के नियमों के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया है एवं संगठन की गरिमा तथा सभी पत्रकारों के हित में चर्चा की गई है, इस बैठक में अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन कैम्पियरगंज ईकाई हर संभव पत्रकारों के लिए कभी भी हर सुख दुख में खड़ा है। वहीं अनुशासन समिति के डाक्टर टी एन गुप्त ने कहा कि पत्रकार अपने देश का चौथा स्तम्भ है और पत्रकारिता हर पत्रकार को निष्पक्षता से ख़बर प्रकाशित करने का कार्य करें।
वहीं संरक्षक पी एन सिंह ने कहा कि पत्रकारिता हम सभी पत्रकारों का दैनिक कर्तव्य है वहीं दूसरी ओर प्रभारी सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि कि हम सभी पत्रकारों एकजुट होकर रहें पत्रकार कभी भी कमजोर नहीं होता है वहीं बैठक को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी आकाश मध्देशिया ने कहा कि हम सभी के एकता का संगठन पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन हैं और हम सभी को पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन कैम्पियरगंज ईकाई को मजबूत करते रहना हैएंव चन्दन जायसवाल ने कहा कि पत्रकारिता हम सभी का पहचान है। इस अवसर पर सुग्रीव कुमार सृजन, कौशल जायसवाल, पवन कुमार, इन्द्रजीत कुमार, सुनिल जायसवाल, अनिल कुमार बोस, इत्यादि पत्रकार साथी मौजूद थे।