Breaking
Sat. Dec 21st, 2024

September 28, 2024

महिला बीट अधिकारी अपने – अपने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज में जाकर महिला सुरक्षा, साईबर जागरूकता करे – गोरखपुर एसएसपी

RPP NEWS GORAKHPUR

गोरखपुर।आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस लाइन के ह्वाइट हाउस में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने बीट अधिकारियों से कहा की अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल, कॉलेज आदि में जाकर महिला सुरक्षा, साईबर जागरूकता आदि के संबंध महिला बीट अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज में जाकर महिला सुरक्षा, साईबर जागरूकता करे_ एसएसपीमें जागरूक करने का कार्य करे स्कूलों/कालेजों के प्रधानाचार्य को अपना नम्बर व थाना प्रभारी का मोबाइल नम्बर नोट कराए ताकि समय पर काम आए आगामी त्यौहारों में स्थापित होने वाले श्री दुर्गा पाण्डालों के आयोजकों से संपर्क कर सूचना संकलित करेबीआगामी त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाले स्थानों में भ्रमणशील रहकर अराजकतत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश एसएसपी ने दिया महिला बीट अधिकारियों को अपने बीट क्षेत्र में होने वाले महिला संबंधी अपराधों के संबंध में सूचना संकलित करे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अपने बीट क्षेत्र में स्थापित कैमरों को चेक करने एवं संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर कैमरे लगवाए महिला बीट अधिकारियों को शाम के समय थाना पुलिस बल के साथ गश्त करे महिला बीट अधिकारियों को शराब की दुकान, पर्यटन स्थल व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग करने एवं शोहदों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया ड्यूटी के दौरान महिला बीट अधिकारियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को एसएसपी ने सुना उसको निस्तारित करने का निर्देश दिया बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल अंडर ट्रेनिंग क्षेत्राधिकारी विवेक सहित सभी थानों के महिला बीट अधिकारी मौजूद रहे।

पेप्सिको की गीडा यूनिट का रविवार को उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

1071 करोड़ रुपये का हुआ है निवेश, 1500 लोगों को मिला है रोजगा

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स के ग्लोबल ब्रांड पेप्सिको की गीडा यूनिट का उद्घाटन करेंगे। यह यूनिट पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी/मैन्युफैक्चरर मेसर्स वरुण ब्रेवरेज ने लगाई है।

गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के सेक्टर 27 में मेसर्स वरुण ब्रेवरेज ने पेप्सिको की यूनिट के लिए 1071 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस यूनिट का भूमिपूजन एवं शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 अप्रैल 2023 को किया था। शिलान्यास के एक साल में ही निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यूनिट में अप्रैल 2024 से कमर्शियल उत्पादन शुरू हो चुका है। यहां 1500 लोगों को रोजगार भी मिल चुका है। इस यूनिट का औपचारिक उद्घाटन रविवार (29 सितंबर) को सीएम योगी करेंगे।

मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय में नवनिर्मित कक्षों का सीएम करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 सितंबर (रविवार) को ही मेवालाल गुप्त गुरुकुल विद्यालय, गोरखनाथ में नवनिर्मित चार कक्षों और एक बहुउद्देशीय सभागार का भी लोकार्पण करेंगे। इन कक्षों का निर्माण गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कराया है।

भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की जयंती पर सीएम योगी अर्पित करेंगे श्रद्धा सुमन
गोरखपुर दौरे के दौरान सीएम योगी रविवार को गीता वाटिका में भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महोत्सव में सम्मिलित होंगे। वह भाईजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही गीता वाटिका में श्रद्धार्चन सभा को भी संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम अपराह्न तीन बजे से प्रस्तावित है।

आयोजकों, डीजे संचालकों, मूर्तिकारों व पीस कमेटी के साथ मीटिंग कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराए – गोरखपुर एसएसपी

RPP NEWS GORAKHPUR

मूर्तियों व मूर्तिकारों का भौतिक सत्यापन करे थाना प्रभारी_ गोरखपुर एसएसपी

गोरखपुर। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर कैंप कार्यालय से ऑन लाइन जुड़ कर आगामी त्यौहारों नवरात्रि, रामनवमी व दशहरा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि आगामी त्यौहार श्री दुर्गा पूजा के दौरान स्थापित होने वाली मूर्तियों का भौतिक सत्यापन व मूर्तिकारों का सत्यापन थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के बीट अधिकारी से करा कर नोडल अधिकारी को सूचित करें
समस्त नोडल अधिकारी एवं थानाप्रभारी/थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित होने वाली श्री दुर्गा प्रतिमा के पाण्डालों का निरीक्षण करे, सभी नोडल अधिकारी एवं थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र के आयोजकों, डीजे संचालकों, मूर्तिकारों व पीस कमेटी के साथ मीटिंग कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश एसएसपी ने दिया। एसएसपी ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा की प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित श्री दुर्गा पाण्डालों का भ्रमण करे
ड्रोन के माध्यम से श्री दुर्गा पाण्डालों की निगरानी एवं निरीक्षण करने का निर्देश दिए जुलूस/विसर्जन से संबंधित मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे त्यौहार के दौरान यातायात के सकुशल आवागमन एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने का यातायात नोडल अधिकारी को निर्देश दिए त्यौहार के दौरान सभी स्थापित श्री दुर्गा पाण्डालों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष ड्यूटी लगाई जाए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार ऑनलाइन सभी सीओ व थाना प्रभारी जुड़े रहें।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को कौशल और वित्तीय मदद प्रदान करना

RPP NEWS GORAKHPUR सुनिल त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


परंपरागत और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास किया: सुधीर अनुज गर्ग डी. सी.डी.आई.सी.लखीमपुर


लखीमपुर। दस दिवसीय विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उद्घाटन समारोह लखीमपुर के प्रसिद्ध संतोष पैलेस में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा भगवान विश्वकर्मा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि सुधीर अनुज गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह योजना राज्य सरकार द्वारा निपुण और कामगार वर्गों के लिए प्रारंभ की गई। इसके द्वारा राज्य सरकार उनका प्रशिक्षण प्रदान करके निशुल्क किट मुहैया कराएगी।उत्तर प्रदेश के निपुण और कामगारों के हूनर को बढ़ावा देने के लिए सूबे की सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चलाती है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार ने नाई ,बुनकर ,लोहार, हलवाई,सोनार,बढ़ई , कुम्हार जैसे ,दस्तकारी जैसे पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया है। सरकार की तरफ से समय-समय पर ऐसी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे आम जनमानस को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल सके। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना इसी तत्वावधान में प्रारंभ की गई। प्रशिक्षण का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाता है। डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना, मुक्त ऋण प्रदान करना तथा वित्तीय सहायता प्रदान करना का इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। यह कार्यक्रम पूरी तरीके से निशुल्क है।
सदम्य फाउंडेशन के डायरेक्टर ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य वित्तीय सहायता पहुंचाना और डिजिटल लेनदेन को सुदृढ़ करना है। यह योजना पूरी तरीके से निशुल्क है। उन्होंने ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मजदूरों और कामगारों की कमी नहीं है, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे अपने कौशल को विकसित नहीं कर पा रहे हैं, और ना ही उद्योगों को शुरू कर पा रहे हैं।उत्तर प्रदेश की सरकार ने इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए और रोजगार की समस्या का समाधान करने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना शुरू किया। यह योजना राज्य के श्रमिकों को विकसित करने के लिए और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू कीगई ।इस योजना के द्वारा बेरोजगारी की दर भी घटेगा और लोग अपने कौशल का उपयोग करके आत्मनिर्भर होंगे।विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के द्वारा लोगों के रोजगार को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 25 सितंबर से प्रारंभ होकर 10 दिवसों में समाप्त होगा। इस अवसर पर जिला उद्योग के ट्रेनर अतुल श्रीवास्तव ,सुनील त्रिपाठी, संतोष तिवारी एवं अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे।