Breaking
Mon. Oct 7th, 2024

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को कौशल और वित्तीय मदद प्रदान करना

RPP NEWS GORAKHPUR सुनिल त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी


परंपरागत और लघु उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रयास किया: सुधीर अनुज गर्ग डी. सी.डी.आई.सी.लखीमपुर


लखीमपुर। दस दिवसीय विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उद्घाटन समारोह लखीमपुर के प्रसिद्ध संतोष पैलेस में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा भगवान विश्वकर्मा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि सुधीर अनुज गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह योजना राज्य सरकार द्वारा निपुण और कामगार वर्गों के लिए प्रारंभ की गई। इसके द्वारा राज्य सरकार उनका प्रशिक्षण प्रदान करके निशुल्क किट मुहैया कराएगी।उत्तर प्रदेश के निपुण और कामगारों के हूनर को बढ़ावा देने के लिए सूबे की सरकार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चलाती है। इस योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार ने नाई ,बुनकर ,लोहार, हलवाई,सोनार,बढ़ई , कुम्हार जैसे ,दस्तकारी जैसे पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया है। सरकार की तरफ से समय-समय पर ऐसी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे आम जनमानस को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल सके। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना इसी तत्वावधान में प्रारंभ की गई। प्रशिक्षण का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाता है। डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना, मुक्त ऋण प्रदान करना तथा वित्तीय सहायता प्रदान करना का इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। यह कार्यक्रम पूरी तरीके से निशुल्क है।
सदम्य फाउंडेशन के डायरेक्टर ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य वित्तीय सहायता पहुंचाना और डिजिटल लेनदेन को सुदृढ़ करना है। यह योजना पूरी तरीके से निशुल्क है। उन्होंने ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मजदूरों और कामगारों की कमी नहीं है, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे अपने कौशल को विकसित नहीं कर पा रहे हैं, और ना ही उद्योगों को शुरू कर पा रहे हैं।उत्तर प्रदेश की सरकार ने इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए और रोजगार की समस्या का समाधान करने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना शुरू किया। यह योजना राज्य के श्रमिकों को विकसित करने के लिए और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू कीगई ।इस योजना के द्वारा बेरोजगारी की दर भी घटेगा और लोग अपने कौशल का उपयोग करके आत्मनिर्भर होंगे।विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के द्वारा लोगों के रोजगार को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 25 सितंबर से प्रारंभ होकर 10 दिवसों में समाप्त होगा। इस अवसर पर जिला उद्योग के ट्रेनर अतुल श्रीवास्तव ,सुनील त्रिपाठी, संतोष तिवारी एवं अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *