Breaking
Mon. Oct 7th, 2024

महिला बीट अधिकारी अपने – अपने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज में जाकर महिला सुरक्षा, साईबर जागरूकता करे – गोरखपुर एसएसपी

RPP NEWS GORAKHPUR

गोरखपुर।आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस लाइन के ह्वाइट हाउस में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी ने बीट अधिकारियों से कहा की अपने क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल, कॉलेज आदि में जाकर महिला सुरक्षा, साईबर जागरूकता आदि के संबंध महिला बीट अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज में जाकर महिला सुरक्षा, साईबर जागरूकता करे_ एसएसपीमें जागरूक करने का कार्य करे स्कूलों/कालेजों के प्रधानाचार्य को अपना नम्बर व थाना प्रभारी का मोबाइल नम्बर नोट कराए ताकि समय पर काम आए आगामी त्यौहारों में स्थापित होने वाले श्री दुर्गा पाण्डालों के आयोजकों से संपर्क कर सूचना संकलित करेबीआगामी त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाले स्थानों में भ्रमणशील रहकर अराजकतत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश एसएसपी ने दिया महिला बीट अधिकारियों को अपने बीट क्षेत्र में होने वाले महिला संबंधी अपराधों के संबंध में सूचना संकलित करे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत अपने बीट क्षेत्र में स्थापित कैमरों को चेक करने एवं संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर कैमरे लगवाए महिला बीट अधिकारियों को शाम के समय थाना पुलिस बल के साथ गश्त करे महिला बीट अधिकारियों को शराब की दुकान, पर्यटन स्थल व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग करने एवं शोहदों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया ड्यूटी के दौरान महिला बीट अधिकारियों के समक्ष आने वाली समस्याओं को एसएसपी ने सुना उसको निस्तारित करने का निर्देश दिया बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल अंडर ट्रेनिंग क्षेत्राधिकारी विवेक सहित सभी थानों के महिला बीट अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *