Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

September 2024

राम प्रवेश उपाध्याय पत्रकार के घर पहुँचे केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री, पूछा हालचाल

परतावल/महराजगंज। जिले के नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 6 आजाद नगर निवासी मान्यता प्राप्त पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय के माता स्व0 कमलावती देवी की मृत्यु बीते आठ सितम्बर को हो गयी थी जिनका ब्रह्मभोज कार्यक्रम बीते 19 सितम्बर को था जिसमे तमाम लोग शामिल हुए लेकिन महराजगज जिले के सांसद एवं केन्द्रीय वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी जी दिल्ली होने के कारण शामिल नही हो पाए थे जिसके कारण वह बुद्धवार को दिन में साढ़े 11 बजे के आसपास अपने लश्कर के साथ मान्यता प्राप्त पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय के घर पहुचे और कुशलक्षेम जाना तथा पत्रकार की माता की मौत के बारे में पूछा ।उनके साथ पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह के सुपुत्र एवं भाजपा नेता निर्भय सिंह ,चेयरमैन परतावल सतीश कुमार मद्देशिया, अंगद गुप्ता, मुकेश श्रीवास्तव, रामानंद प्रजापति,हदीस,बेलाल,पूर्व प्रधानाचार्य जय प्रकाश पाण्डेय, शिवम पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

परतावल: देशी सरकारी शराब की दुकान के पास नहर मे युवक के गिरे होने की आशंका, तलाश मे जुटे परिजन

महराजगंज/परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल मे स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के बगल से निकली बड़ी नहर मे एक युवक के गिरे होने की आशंका मे परिजन तलाश कर रहें हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह नामक युवक उम्र (40) ग्राम सभा अमवा उर्फ़ बसडीला को मंगलवार रात्रि को नहर की पटरी पर शराब पीते हुए देखा गया था. देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजन तलाश मे जुट गए. परतावल चौक मे स्थित देशी शराब के दुकान के बगल से निकली बड़ी नहर की पटरी पर युवक की बाइक मिली. अगल-बगल के व्यक्तियों द्वारा बताया गया की युवक को रात मे वहीं पर शराब पीते देखा गया था तभी से यह बाइक खड़ी है. गायब युवक रणजीत के परिजनों ने परतावल पुलिस चौकी पर तहरीर देखकर युवक की तलाश की मांग की है। नहर के अगल बगल लोगों की बड़ी संख्या मे भीड़ जुटी है. और लोगों के जुबान पर तरह तरह की चर्चा बनी हुईं है.खबर लिखें जाने तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।

अजित सिंह श्रीनेत के पहल पर पीपीगंज नगर के व्यापारी सचिन वर्मा ने किया दिव्यांग की मदद

आर पी पी न्यूज़/हिंद अभिमान टाइम्स गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व समाजसेवी अजित सिंह श्रीनेत के पहल पर पीपीगंज कस्बे के युवा व्यपारियों ने दिव्यांग की मदद की व ट्राई साइकिल दिया जिससे दिव्यांग के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ उठी वहीं इस मौके पर अजित सिंह श्रीनेत, आलोक मल्ल, सभासद शनि जायसवाल, पूर्व सभासद अरविन्द अग्रहरि,अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ उत्तर प्रदेश के सचिन वर्मा, अमित अग्रहरी,अमित वर्मा, रवि विश्वकर्मा,पत्रकार आकाश मध्देशिया,धर्मेन्द्र अग्रहरी,दुर्गेश ठठेरा इत्यादि लोग उपस्थित थे।

एपीओ मनरेगा के संरक्षण में लगाई जा रही फर्जी हाजिरी, सरकारी धन लूटने में लगे जिम्मेदार

महराजगंज। परतावल ब्लाक में इन दिनों मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों में जमकर धांधली हो रही है। कहीं फोटो का फोटो खिंचकर एनएमएमएस से हाजिरी लगाई जा रही है तो कहीं एक ही फोटो को बार बार अपलोड कर हाजिरी लगा दिया जा रहा है। हैरत की बात यह है कि मनरेगा में मची इस लूट में जिम्मेदार भी शामिल हैं। यही वजह है कि सबकुछ जानकर भी जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद कर लेते हैं। उन्हें सिर्फ अपने कमिशन से ही मतलब रहता है।
नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्राम प्रधानों ने बताया कि परतावल ब्लाक में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के संरक्षण में ही सब कुछ हो रहा है। कच्चा काम कराने के नाम पर फर्जी हाजिरी लगाकर 60 : 40 अनुपात की मात्रा पूरा कराया जा रहा है और फिर एडवांस कमिशन लेकर पक्का काम आवंटित किया जा रहा है। कुछ प्रधानों ने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में एडवांस कमिशन लेकर हम लोगों को पक्का काम मिला था। समय से काम पूरा भी करा दिया गया लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। पक्का का पैसा जब भी आता है तो एपीओ मनरेगा द्वारा पहले ही वसूली शुरू कर दी जाती है। आलम यह है कि कुछ प्रधान अपना पैसा वापस मांगने में लगे हैं। पैसा वापस करने में एपीओ कन्नी काटते हुए नजर आ रहे हैं।

ग्राम प्रधानों ने कहा कि परतावल ब्लाक में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा (APO) पिछले पांच वर्षों से इसी ब्लाक में जमे हुए हैं। खानापूर्ति के लिए बीच में पांच माह के लिए हटाए गए थे और फिर परतावल में ही पुनः उनकी तैनाती कर दी गई। 15-07-2019 से 20-12-2021 तक का एक कार्यकाल पूरा कर पांच माह के लिए हटाए गए उसके बाद पुनः 09-05-2022 से अब तक इसी ब्लाक में जमे हुए हैं। अंगद के पांव की तरह जमे एपीओ महोदय का परतावल से काफी लगाव है। इनके संरक्षण में ग्राम पंचायतों में फोटो से फोटो लगाकर फर्जी हाजिरी लगाने की खुली छूट है। एपीओ के सह पर बिना काम कराए ही फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है।

अग्रसेन जयंती को लेकर अग्रहरि समाज द्वारा हुई अहम बैठक

आर पी पी न्यूज़ /हिंद अभिमान टाइम्स गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर । पीपीगंज में 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती को लेकर नगर पंचायत पीपीगंज स्थित कालीचरण अग्रहरि के मकान पर समाज के लोगों को लेकर एक अहम बैठक हुई, जिसमें अग्रहरि समाज के पूर्व कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से कालीचरण अग्रहरि को अग्रहरि समाज का अध्यक्ष चुना गया और सुभाष अग्रहरि को महामंत्री व पवन अग्रहरि को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया । इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष कालीचरण अग्रहरि ने समाज के लोगों को संबोधित भी किया । अपने संबोधन में उन्होंने समाज के लोगों से अगले आने वाले 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती पर अधिक से अधिक लोगों को आने व भव्य रूप से अग्रसेन जयंती को मनाने की अपील की। वहीं अन्य कार्यकारिणी मे संरक्षक के रूप में जगदंबा अग्रहरि, बहादुर अग्रहरि, वेद प्रकाश, भारत प्रसाद, अनिल अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, अनिल कुमार, रामकुमार अग्रहरी, भोला अग्रहरि, देवीलाल अग्रहरि, बांकेश्वर अग्रहरि, उप संरक्षक के रूप में अजीत अग्रहरी, कृष्ण गोपाल, हरिराम अग्रहरि, चंद्रशेखर, अरविंद अग्रहरि, दीपक अग्रहरि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद अग्रहरि, मनमोहन अग्रहरि, अखिलेश अग्रहरि, दिलीप अग्रहरि, उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रहरि, आयुष अग्रहरि, हेमंत अग्रहरि, मंत्री विनय अग्रहरी, शुभम अग्रहरी, दुर्गेश अग्रहरि, शिवशंकर अग्रहरी, कृष्णा अग्रहरी, विक्की अग्रहरि,
सलाहकार मंत्री सुरेंद्र प्रताप अग्रहरि, सुनील अग्रहरि, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ हरिद्वार प्रसाद अग्रहरी, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र कुमार अग्रहरी, शुभम अग्रहरी, युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रहरी, युवा मंडल महामंत्री मनीष कुमार अग्रहरी को चुना गया ।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस 

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार मार्ग पर स्थित देशी व विदेशी मदिरा की दुकान के पास सोमवार को सुबह एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया गया। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान श्यामदेउरवा निवासी बेचू प्रसाद के रूप में हुई।

मृतक के भाई राम सजन प्रसाद ने बताया कि बेचू दो दिनों से लापता था,परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। आज सुबह बड़हरा बरईपार मार्ग पर स्थित शराब भट्टी के पास शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा की शव बेचू का ही है। मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है।

सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हरपुर तिवारी,महराजगंज। श्यामदेउरवा मार्ग पर शनिवार को विकास खण्ड परतावल को के बैरियां के ग्रामीणों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि हरपुर से पुरैना जाने वाली सड़क जर्जर है जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है यह मार्ग मुरकटिया, हरपुर तिवारी, पुरैना, बैजौली, धनहा, पुरैना, मोहम्मदा, पाण्डेय टोला, श्यामदेउरवा को जोड़ता है, ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय में हम लोगों की जिंदगी बदतर हो जाती है।

उन्होंने बताया कि डिलेवरी के समय महिलाओं को अस्पताल जाने में पीड़ा का सामना करना पड़ता है, गहरे गड्डों की वजह से दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। यहां से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं, वहीं कई स्कूलों के वाहन भी इसी रास्ते से आते जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस क दौरान इरफान शेख, मेराज, सब्बीर शेख, असलम, सोनू, हुसैन, इजराइल,सत्यम,किशन,सैफ,सुहेल समेत दर्जन भर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

नगर पंचायत पीपीगंज में चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा के निर्देश पर सफाई कर्मियों ने किया लोगों को जागरूक

आर पी पी न्यूज़ / हिंद अभिमान टाइम्स गोरखपुर

पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज जगह जगह विकास के लिए त्वरित गति से कार्य हो रहा है वहीं विगत कुछ समय से नगर पंचायत पीपीगंज में अनेक प्रकार के कार्य व विकास पर नगर पंचायत पीपीगंज अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा व उनके प्रतिनिधियों द्वारा किया जा रहा है आज उसी क्रम में करीब एक माह से स्वच्छता ही सेवा 2024 के अभियान के तहत पूरे नगर के सभी वार्डो में डोर टू डोर सफाईकर्मियों द्वारा कुड़ा व कचड़ा उठाया जा रहा है नगर को स्वच्छ सुन्दर सुरक्षित बनाने का हर कदम पर कार्य हो रहा है वहीं चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने बताया कि नगर पंचायत पीपीगंज में हर जगह जहां रास्ता नहीं था आज वहां रास्ता है जहां नाली नहीं था आज वहां आर सी सी नाली है और नगर पंचायत पीपीगंज में विधायक माननीय फतेह बहादुर सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का आशीर्वाद सदैव बना हुआ है नगर पंचायत पीपीगंज का निरंतर विकास होता रहेगा आज नगर पंचायत पीपीगंज सभी सुख सुविधाओं से लैस करने का कार्य किया जा रहा है।वहीं मौके पर देखा गया कि सभी वार्डो में करीब सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात थे और साथ ही वर्दी माक्स ग्लोब्श के साथ तैनात थे डोर टू डोर कुड़ा कलेक्शन करने का कार्य कर रहे थे।

विधानसभा कैम्पियरगंज के कार्यो का निरिक्षण किया पूर्व मंत्री विधायक फतेह बहादुर सिंह

आर पी पी न्यूज़ /हिंद अभिमान टाइम्स गोरखपुर

कैम्पियरगंज गोरखपुर। कैम्पियरगंज के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्वांचल के कद्दावर नेता विकास पुरुष लोकप्रिय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपने कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र में जगत बेला, मोहम्मदपुर माफी, घुनघुन कोठा व कोठा घाट के लिए अंत्येष्टि स्थल के लिए बारह लाख का बजट भी स्वीकृति दी है।
वहीं माननीय विधायक ने क्षेत्र के तमाम कार्यो का निरिक्षण किया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुन्नू सिंह, दिलीप यादव, भाजपा नेता अजित सिंह श्रीनेत शशि, शांतनु सिंह, रणजित सिंह पिंटू, मनीष सिंह, सोनू सिंह इत्यादी तमाम समाजसेवी व विधायक के समर्थक उपस्थिति थे।

महराजगंज: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से नेपाल के होटल में सामूहिक दुष्कर्म,चीख सुन कर कांप उठा मैनेजर, भैरहवा में छह गिरफ्तार

महराजगंज। नेपाल के भैरहवा में स्थित एक होटल में महराजगंज जिले की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। नेपाल पुलिस ने चार भारतीय और दो नेपाली युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि महराजगंज जनपद की युवती भैरहवा के एक होटल में ठहरी थी। वहां चार भारतीय युवक और दो नेपाली युवक मौजूद थे। युवती ने दोनों नेपाली युवकों पर मारपीट और सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। विवाद होने पर होटल मैनेजर ने नेपाल पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। इनमें तीन युवक महराजगंज और एक गोरखपुर का रहने वाला है।
रेप के आरोपियों को सात दिन की रिमांड

पीड़ित की तहरीर पर नेपाल पुलिस ने सभी छह युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। नेपाल के भैरहवा डीएसपी मनोहर श्रेष्ठ के मुताबिक भारतीय युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए गए अफरोज (36), शालू खान (27) व अतर रजा (31) महराजगंज जिले के हैं।

बदलू खान गोरखपुर जिले का निवासी है। नेपाल के ओम सतिया गांव पालिका चार निवासी शाहरुख तेली (उम्र 32 वर्ष) और अकबर खान (उम्र 25 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को 7 दिन का पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।