Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

राम प्रवेश उपाध्याय पत्रकार के घर पहुँचे केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री, पूछा हालचाल

परतावल/महराजगंज। जिले के नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 6 आजाद नगर निवासी मान्यता प्राप्त पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय के माता स्व0 कमलावती देवी की मृत्यु बीते आठ सितम्बर को हो गयी थी जिनका ब्रह्मभोज कार्यक्रम बीते 19 सितम्बर को था जिसमे तमाम लोग शामिल हुए लेकिन महराजगज जिले के सांसद एवं केन्द्रीय वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी जी दिल्ली होने के कारण शामिल नही हो पाए थे जिसके कारण वह बुद्धवार को दिन में साढ़े 11 बजे के आसपास अपने लश्कर के साथ मान्यता प्राप्त पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय के घर पहुचे और कुशलक्षेम जाना तथा पत्रकार की माता की मौत के बारे में पूछा ।उनके साथ पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह के सुपुत्र एवं भाजपा नेता निर्भय सिंह ,चेयरमैन परतावल सतीश कुमार मद्देशिया, अंगद गुप्ता, मुकेश श्रीवास्तव, रामानंद प्रजापति,हदीस,बेलाल,पूर्व प्रधानाचार्य जय प्रकाश पाण्डेय, शिवम पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *