Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

October 9, 2024

वाणिज्य विभाग मे रिसर्च प्रोजेक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर की रिपोर्ट


सिटी गोरखपुर। महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा एम. कॉम. प्रथम सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए रिसर्च प्रोजेक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें वाणिज्य विभाग के शिक्षकों द्वारा रिसर्च प्रोजेक्ट तैयार करने की विधि पर विशिष्ट व्याख्यान दिया गया।जिसमें मुख्य रूप से डॉ. सुभाष कुमार गुप्ता द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से शोध प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया को उदाहरण सहित प्रस्तुत किया एवं डॉ. अभय कुमार मालवीय ने शोध प्रस्ताव के सिद्धांत एवं व्यावहारिक पक्ष की व्याख्या की तथा वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार सिंह द्वारा माइनर और मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट के अंतर की व्याख्या की तथा प्रोजेक्ट के निष्कर्ष से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। डॉ. संजय कुमार त्रिपाठी ने रिसर्च प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार साहनी ने किया एवं आभार ज्ञापन डॉक्टर चंडी प्रसाद पांडे ने किया इस अवसर पर विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

पूर्वांचल की अद्वितीय प्रतिभा की धनी, वैष्णवी सिंह को कर्मयोगी सम्मान

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर की रिपोर्ट

सिटी गोरखपुर। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती,, बस सर उसे तराशने की जरूरत होती है, यह बातें वैष्णवी सिंह ने कृतार्थ कर दिया।सनराइज सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉ.शोभित श्रीवास्तव द्वारा श्री राघव शाखा की अध्यक्ष प्रसिद्ध समाज सेविका डॉक्टर श्वेता सिंह की पुत्री वैष्णवी सिंह को कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया। सनराइज सेवा संस्थान विगत कई वर्षों से पर्यावरण, शिक्षा, खेल, सामाजिक कार्यों में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को कर योग सम्मान से सम्मानित करता आ रहा है। वैष्णवी सिंह को खेल में बचपन से रूचि थी।उनकी खेल में बहुत सी उपलब्धियां हैं।उन्होंने जयपुर में आयोजित हैंडबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और रजत पदक प्राप्त किया।इस समय वह भारतीय हैंडबॉल टीम में अपनी जगह बना ली है।इनकी माता डा. श्वेता सिंह जो पेशे से डॉक्टर है, तथा श्री राघव शाखा की अध्यक्ष है।इनके पिता विनोद कुमार सिंह पूर्वोत्तर रेलवे में वालीबॉल के कोच है। इस अवसर पर प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर रूप कुमार बनर्जी,रक्तवीर क्लब के संस्थापक शिवांबुज पटेल, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा के प्रोफेसर गोपाल प्रसाद, डॉक्टर जितेंद्र पांडे , नितिन त्रिपाठी, डा.अनिल योगी आदि सभी ने उनके उज्वल भविष्य की कामना की और बधाई दी।

शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान गोरखपुर में मनाया गया वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समारोह

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर की रिपोर्ट



सिटी गोरखपुर। अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान गोरखपुर में समापन समारोह में माननीय सांसद गोरखपुर रवि किशन शुक्ला मुख्य अतिथि रहे।माननीय महापौर गोरखपुर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ,माननीय विधायक ग्रामीण विपिन सिंह तथा मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर मंडल भीमसेन विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन शुक्ला ने प्राणी उद्यान की प्रगति से संतुष्टता जाहिर करते हुए सभी के कार्यों की सराहना की और उन्होंने उम्मीद किया कि आने वाले समय में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्राणी उद्यान नई ऊंचाइयों को छूएगा। महापौर गोरखपुर ने प्राणी उद्यान को गोरखपुर के लिए एक वरदान के रूप में बताते हुए कहा की प्राणी उद्यान शिक्षा एवं मनोरंजन के क्षेत्र में अद्वितीय भूमिका निभा रहा है और प्राणी उद्यान की वजह से लोगों के अंदर वन्य जीवों के प्रति एक विशेष लगाव पैदा हो रहा है। गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने प्राणी उद्यान को गोरखपुर के सबसे आकर्षक स्थान के रूप में बताया और कहा की प्राणी उद्यान वन्य जीवों के संरक्षण के साथ-साथ गोरखपुर के छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति विशेष रुचि पैदा कर रहा है।प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव ने सभी का स्वागत करते हुए प्राणी उद्यान की उपलब्धियां के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया की वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत प्राणी उद्यान में आने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा था, इस दौरान प्राणी उद्यान में 30000 से भी अधिक छात्र एवं छात्राओं ने निशुल्क प्राणी उद्यान भ्रमण किया।कार्यक्रम के संयोजक एवं प्राणी उद्यान के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
स्केचिंग कंपटीशन में चिल्ड्रेन फ्यूचर स्कूल की सिद्धि, एस.पी.एम. पब्लिक स्कूल के आकाश, अनुराग सिंह तथा एच. पी. चिल्ड्रंस अकादमी सहारा स्टेट की आदित्री सिंह विजई रहे। पेंटिंग कंपटीशन (जूनियर वर्ग) में एच. पी.चिल्ड्रेन एकेडमी के अखिल प्रताप सिंह तथा सीनियर वर्ग में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के वंश कुमार साहनी प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए।कोलाज मेकिंग में गोरखपुर विश्वविद्यालय की खुशी विश्वकर्मा, रंगोली में रजनीश, मूर्ति कला में रोशन सिंह तथा फेस पेंटिंग कंपटीशन में निकिता यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन में डॉ. योगेश प्रताप सिंह के द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम में प्राणी उद्यान के क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरव वर्मा एवं ज्ञानेंद्र प्रसाद राय, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी रोहित सिंह, पशु चिकित्सक डॉ. रवि यादव, वन दरोगा मारकंडे गौड,सुरेश सिंहा, वन रक्षक सुमित यादव शैलेश गुप्ता एवं नीरज सिंह, जय सिंह, सर्वज्ञ मनी, शिवम गुप्ता अधिका सराहनीय योगदान एवं महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

एकता और सद्भावना का प्रतीक नवरात्रि का त्यौहार (डॉ.श्वेता सिंह:अध्यक्ष श्री राघव शाखा)

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर की रिपोर्ट



सिटी गोरखपुर।
नवरात्रि भारतीय हिंदू संस्कृति के प्रसिद्ध त्योहार में से एक हैं। नौ दिनों तक मनाए जाने वाला यह त्यौहार माता रानी दुर्गा के नौ स्वरूपों के पूजन ,अर्चन से प्रारंभ होता है। आज इस अवसर पर माता दुर्गा की आराधना कर श्री राघव शाखा की बहनों द्वारा माता रानी के कीर्तन और भजन के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाया गया।जिसका शुभारंभ माता ललिता सिंह के द्वारा मां को चुनरी और पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ हुआ।तत्पश्चात हमारे संगठन की बहनों को चुनरी रूपी प्रसाद से सम्मानित किया गया , यह बाते श्री राघव शाखा की अध्यक्ष डॉ. श्वेता सिंह ने बताया। यह नवरात्रि हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार है,यह त्यौहार मां शैलपुत्री के पूजन अर्चन से प्रारंभ होता है। नौ दिनों में मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है ।नवरात्रि पवित्रता, शक्ति और दिव्यता का प्रतीक है। यह हिंदू धर्म का सबसे लंबा चलने वाला 9 दिनों का त्यौहार है।यह त्यौहार माता रानी दुर्गा को समर्पित है।आज हमारी बहनों ने यह संकल्प लिया कि समाज और देश के उत्थान के लिए अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेगी। महिलाओं के स्वालंबन, सशक्तिकरण और रोजगार के लिए सार्थक प्रयास करेंगी।लैंगिक ,असमानता, छुआछूत दहेज प्रथा,बाल विवाह ,अशिक्षा जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए अपना योगदान देगी। ने बताया कि आज की परिवेश में हमारे युवा पीढ़ी पुरानी विरासत और परंपरा को भूलती जा रही है, हम लोग युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते है।तान्या जैसवाल ने बताया कि नवरात्रि का त्यौहार माता दुर्गा की पूजन ,अर्चन से प्रारंभ हुआ।आज हम लोगों ने इस नवरात्रि के अवसर पर हमारी बहनों ने जो श्रद्धा दिखाई उसके लिए मैं आभार प्रकट करती हूं।आज मुझे यह काफी गर्व महसूस हो रहा था कि अपनी बहनों की उपस्थिति और सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में वैष्णवी सिंह, सुधा रानी,मीरा,किरण ,मीनाक्षी,कंचन, मंजू, काजल, अर्चना, संगीता, सरिता, विनोद सिंह, शोभित श्रीवास्तव ,शशांक, शांतनु आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन माता रानी की आरती और प्रसाद से हुआ।कार्यक्रम में शामिल सभी बहनों का आभार श्वेता सिंह ने वयक्त किया गया।

पीपीगंज में दुर्गा माता मंदिर पर माँ कालरात्रि के दर्शन के लिये उमड़ी भीड़ शारदीय नवरात्र, पुलिस हो गई है मुस्तैद

RPP NEWS GORAKHPUR जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर आकाश मध्देशिया

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज के दुर्गा माता मंदिर पर सातवें दिन माँ कालरात्रि का दुर्गा सेवा समिति की ओर से झांकी सजायी गयी। मंदिर में माँ के पट खुलते ही भक्तों ने जयकारा लगाते हुए माँ कालरात्रि का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के लिये भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान देर रात तक रामलीला मंचन देखने के लिये कस्बे सहित आस पास के कई गांव से महिलाएं और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीपीगंज थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज नितिन श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अजित यादव, उपनिरीक्षक मनीष राज, कांस्टेबल उमेश यादव, कांस्टेबल संजीव यादव, कांस्टेबल निलेश कुमार, कांस्टेबल सत्यवीर कुमार, ने मौके पर निरिक्षण किया एंव एंटी रोमियों व पुलिस फोर्स सादे ड्रेस में चक्रमण करते नजर आए। हर साल की तरह दुर्गा मंदिर पर माँ के नव दिवसीय झांकी दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से निकाला जा जाता है। पहले दिन मां शैलपुत्री की डोली के रूप में झांकी सजायी गयी थी,दूसरे दिन मां ब्रम्हचारिणी देवी, तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा,चौथे दिन माँ कुष्मांडा देवी,पांचवे दिन सोमवार को माँ स्कंदमाता, छठवें दिन मंगलवार को माँ कात्यायनी, सातवें दिन बुद्धवार को माँ कालरात्रि की भव्य झांकी निकाली गई। इस दौरान सुबह से मंदिर पर कस्बे की व्रतियों और नगर वासियों की दर्शन पूजन के लिये भीड़ उमड़ पड़ा था। शाम 6 बजे आरती के लिये पट खुलते ही भक्तों का जयकारा शुरू हो गया। भक्तों ने माता कात्यायनी का जमकर जयकारे लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। देर रात तक रामलीला में रामलीला कलाकारों भगवान के विभिन्न कार्यो का वर्णन करते हुए सबकों मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी क्रम में पीपीगंज कस्बा के तमाम लोगों ने नवरात्रि में सम्मलित हुए दूर दराज के भक्तों ने के संत साधु के नेतृत्व में देर शाम माँ कालरात्री की डोली खटोली में सम्मिलित होकर माँ का पूजन अर्चन किया इसके बाद भजन कीर्तन व प्रसाद ग्रहण किया है।

माता के पुण्यतिथि के अवसर पर स्कूली बच्चों को बांटा कापी पेन्सिल खेलौना, बच्चों के खिलें चेहरे

RPP NEWS GORAKHPUR

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर आठ निवासी संजय रावत व सुशील रावत अपने वार्ड के प्राथमिक विद्यालय एंव माध्यमिक विद्यालय पर अपने सपरिवार सहित अपनी माता के पुण्यतिथि के अवसर पर करीब दो सौ स्कूली बच्चों को कापी,पेंसिल, रबड़, कटर, इंच पटरी, स्केल, बैग, सहित अन्य सामाग्री वितरण किया है। वहीं यह बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए मिला है। इस अवसर पर पर पीपीगंज चेयरमैन प्रतिनिधि शिव पाल उर्फ गुड्डू रावत, शिव नंद मौर्य, सच्चिदानंद त्रिपाठी, अमन दूबे इत्यादि लोग उपस्थित थे।

200 किलो लहन और उपकरण नष्ट, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

सहजनवां गोरखपुर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज बड़ी कार्रवाई हुई। आबकारी विभाग, थाना बांसगांव और थाना गगहा पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्रामसभा लहीदंडी और उचेर में दबिश देकर लगभग 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। मौके से 200 किलो लहन और शराब बनाने के उपकरण व भट्टियो को नष्ट किया गया। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। इस कार्रवाई में आप कार्य इंस्पेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह विपिन कुमार राय पुंकेश कुमार सिंह उप निरीक्षक रविंद्र चौबे गजपुर चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।