Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान गोरखपुर में मनाया गया वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समारोह

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर की रिपोर्ट



सिटी गोरखपुर। अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान गोरखपुर में समापन समारोह में माननीय सांसद गोरखपुर रवि किशन शुक्ला मुख्य अतिथि रहे।माननीय महापौर गोरखपुर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ,माननीय विधायक ग्रामीण विपिन सिंह तथा मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर मंडल भीमसेन विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन शुक्ला ने प्राणी उद्यान की प्रगति से संतुष्टता जाहिर करते हुए सभी के कार्यों की सराहना की और उन्होंने उम्मीद किया कि आने वाले समय में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्राणी उद्यान नई ऊंचाइयों को छूएगा। महापौर गोरखपुर ने प्राणी उद्यान को गोरखपुर के लिए एक वरदान के रूप में बताते हुए कहा की प्राणी उद्यान शिक्षा एवं मनोरंजन के क्षेत्र में अद्वितीय भूमिका निभा रहा है और प्राणी उद्यान की वजह से लोगों के अंदर वन्य जीवों के प्रति एक विशेष लगाव पैदा हो रहा है। गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने प्राणी उद्यान को गोरखपुर के सबसे आकर्षक स्थान के रूप में बताया और कहा की प्राणी उद्यान वन्य जीवों के संरक्षण के साथ-साथ गोरखपुर के छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति विशेष रुचि पैदा कर रहा है।प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव ने सभी का स्वागत करते हुए प्राणी उद्यान की उपलब्धियां के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया की वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत प्राणी उद्यान में आने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा था, इस दौरान प्राणी उद्यान में 30000 से भी अधिक छात्र एवं छात्राओं ने निशुल्क प्राणी उद्यान भ्रमण किया।कार्यक्रम के संयोजक एवं प्राणी उद्यान के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
स्केचिंग कंपटीशन में चिल्ड्रेन फ्यूचर स्कूल की सिद्धि, एस.पी.एम. पब्लिक स्कूल के आकाश, अनुराग सिंह तथा एच. पी. चिल्ड्रंस अकादमी सहारा स्टेट की आदित्री सिंह विजई रहे। पेंटिंग कंपटीशन (जूनियर वर्ग) में एच. पी.चिल्ड्रेन एकेडमी के अखिल प्रताप सिंह तथा सीनियर वर्ग में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के वंश कुमार साहनी प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए।कोलाज मेकिंग में गोरखपुर विश्वविद्यालय की खुशी विश्वकर्मा, रंगोली में रजनीश, मूर्ति कला में रोशन सिंह तथा फेस पेंटिंग कंपटीशन में निकिता यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन में डॉ. योगेश प्रताप सिंह के द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम में प्राणी उद्यान के क्षेत्रीय वन अधिकारी गौरव वर्मा एवं ज्ञानेंद्र प्रसाद राय, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी रोहित सिंह, पशु चिकित्सक डॉ. रवि यादव, वन दरोगा मारकंडे गौड,सुरेश सिंहा, वन रक्षक सुमित यादव शैलेश गुप्ता एवं नीरज सिंह, जय सिंह, सर्वज्ञ मनी, शिवम गुप्ता अधिका सराहनीय योगदान एवं महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *