वाणिज्य विभाग मे रिसर्च प्रोजेक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर की रिपोर्ट
सिटी गोरखपुर। महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा एम. कॉम. प्रथम सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए रिसर्च प्रोजेक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें वाणिज्य विभाग के शिक्षकों द्वारा रिसर्च प्रोजेक्ट तैयार करने की विधि पर विशिष्ट व्याख्यान दिया गया।जिसमें मुख्य रूप से डॉ. सुभाष कुमार गुप्ता द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से शोध प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया को उदाहरण सहित प्रस्तुत किया एवं डॉ. अभय कुमार मालवीय ने शोध प्रस्ताव के सिद्धांत एवं व्यावहारिक पक्ष की व्याख्या की तथा वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार सिंह द्वारा माइनर और मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट के अंतर की व्याख्या की तथा प्रोजेक्ट के निष्कर्ष से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। डॉ. संजय कुमार त्रिपाठी ने रिसर्च प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार साहनी ने किया एवं आभार ज्ञापन डॉक्टर चंडी प्रसाद पांडे ने किया इस अवसर पर विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l