Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

November 15, 2024

अनियंत्रित कार खेत में पलटी, ड्राइवर व एक दूसरे युवक ने शीशा तोड़कर बचाई जान


भिटौली, महाराजगंज। थाना भिटौली क्षेत्र के बरगदही के पास कोहरे के कारण एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे में कार में सवार ड्राइवर सहित दोनों युवक किसी तरह कार का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए।
बरगदही गांव के निवासी सेराज खान पुत्र हकीमुद्दीन उम्र 38 अपने दोस्त कामरान खान, नसीम के साथ परतावल से घर आ रहे थे। घने कोहरे के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। ड्राइवर सहित
दोनों युवकों ने शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस हो गई । सूचना पाकर ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गए।जहां उसकी हालत गंभीर बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच मे जूट गई।

बीज भंडार का स्थानांतरण होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट

सहजनवां गोरखपुर। गोरखपुर जिला के जंगल कौड़ियां ब्लॉक के रायपुर ग्राम पंचायत में संचालित राजकीय कृषि बीज भंडार को सिहोरवा में स्थानांतरित किए जाने से क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है। बीज भंडार के स्थानांतरण के कारण किसानों को अब बीज लेने के लिए 7-8 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी कई गुना बढ़ गई है। स्थानीय किसान आलोक सिंह, अनिल कुमार, रोशन अली, दूधनाथ सिंह, दयानंद, दिलीप मद्धेशिया, शहबान अली, वीरेंद्र मद्धेशिया, राकेश साहनी, भागीरथी गुप्ता, रमायन साहनी, पवन कुमार ,अरुण लाल श्रीवास्तव, राम दवन, देवेंद्र सिंह, कन्हैया लाल जायसवाल, भगवती साहनी, झीनक साहनी, अशोक साहनी, गुड्डू शर्मा, गीता देवी, व रामपत, सहित कई अन्य किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा बीज पर दी जाने वाली छूट का लाभ लेने के लिए उन्हें अब अधिक समय और पैसा खर्च करना पड़ रहा है। खेतों में बीज बोने का समय कम है और अतिरिक्त दूरी तय करने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है।मौके पर मौजूद कर्मी का कहना है कि बीज भंडार को सिहोरवा में स्थानांतरित करने से किसानों को बीज और दवाएं एक ही छत के नीचे मिल सकेंगी, जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा।

बाल दिवस पर साइंस एवं फूड फेयर में मेधावियों ने दिखाया हुनर

संवाददाता सत्य प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट

राममन्दिर,अम्ल बर्षा एवं चंद्रयान बना मुख्य आकर्षण

पीपीगंज गोरखपुर। बाल दिवस के अवसर पर नगर पंचायत में स्तिथ भारद्वाज पब्लिक स्कूल में वृहस्पतिवार को साइंस,क्राफ्ट और फ़ूड फेयर का आयोजन किया गया।जिसमें मेधावी छात्र-छस्त्राओ द्वारा बनाये गए विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक,धार्मिक और पर्यावरण से सम्बंधित मॉडल प्रस्तुत किये गए साथ ही तरह तरह के व्यंजनों के स्टाल लगा जिसने आगन्तुको को काफी प्रभावित किया। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान रामायण आधारित मॉडल,द्वितीय स्थान अम्ल वर्षा मॉडल एवं तृतीय स्थान चंद्रयान मॉडल को मिला। इसकी जानकारी स्कूल की निदेशक सुनीता पाठक ने दिया।साइंस एवं फ़ूड फेयर के अवसर पर भारद्वाज पब्लिक स्कूल एवं भारद्वाज हॉस्पिटल की निदेशक सुनीता पाठक ने कहा कि विद्यालय एवँ हॉस्पिटल के संस्थापक स्वर्गीय डॉ एस एन पाठक जी का सपना सस्ती शुलभ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही वर्तमान परिस्थितियों के अनुकूल बच्चो को शिक्षा प्रदान की जाय इसी उद्देश्य से विगत 13 वर्ष पूर्व उन्होंने विद्यालय की स्थापना की थी।जिसको अनवरत रूप से उनके विचारों एवं लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विद्यालय परिवार निरन्तर प्रयत्नशील है।
इस अवसर पर निदेशक ने सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन किया।साथ ही पीहू पाठक,अरुंधति राय,सौम्या,रूबी,पलक,दिव्या,रुखसार,श्रद्धा यादव,तन्मय अग्रहरि अनिकेत समेत उन सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
निदेशक सुनीता पाठक ने सभी अभिभावको के साथ ही शिक्षिका संगीता त्रिपाठी,वर्षा कौशल,रुक्मणि सिंह,सीमा जायसवाल,खुशबू विश्वकर्मा,मिथिलेश कुमार,सतीश यादव,दीपक कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सभी कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।