Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

November 17, 2024

साहित्य सागर के सितारे आचार्य त्रिपाठी की युगल मूर्ति का हुआ अनावरण

संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट।

सहजनवां गोरखपुर। गोरखपुर उनवल में नवल्स नेशनल एकेडमी में आयोजित एक भव्य समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिवप्रताप शुक्ल ने शब्द-शब्द पुरुष आचार्य सत्यनारायण त्रिपाठी एवं गुरुमाता नवलपति त्रिपाठी की युगल मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पद्मश्री आचार्य विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने आचार्य त्रिपाठी के साहित्यिक योगदान को याद किया। कार्यक्रम में शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सौ से अधिक विभूतियों को सम्मानित किया गया।

अभिभावक ने विद्यालय प्रबंधक पर मारने पीटने का लगाया आरोप, शिकायत लेकर गया था विद्यालय

हरपुर तिवारी, महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर तिवारी मे स्थित एक निजी विद्यालय के प्रबंधक के ऊपर अभिभावक ने मारने पीटने का आरोप लगाया है।
कुड़वा उर्फ़ मुडकटिया निवासी अशोक यादव ने पुलिस को दिए तहरीर मे लिखा है की उनका पुत्र आयांश यादव उम्र करीब 5 वर्ष जो हरपुर तिवारी स्थित एक विद्यालय मे अध्ययन करता है वह 14 नवम्बर को विद्यालय से वाहन द्वारा घर आ रहा था। बाकूलहिया के आस पास मेन रोड पर छात्र वाहन से गिर गया. जिससे छात्र को चोट लग गया। अभिभावक ने आरोप लगाया है की प्रतिदिन वाहन मे सीट संख्या से अधिक बच्चों को भरकर ले जाया जाता है जिसकी शिकायत अनेको बार प्रबंधक से किया था। कोई सुनवाई नहीं होने पर इसी शिकायत को लेकर दोबारा प्रबंधक से रविवार को मिला। शिकायत सुनते ही प्रबंधक आग बबूला हो गया और जान से मारने की धमकी देते हुए विद्यालय से भगा दिया। उसके विद्यालय से कुछ ही दूरी पर अपने गुर्गो द्वारा पिटाई भी करवा दी। जिसमे बिच बचाव करते समय एक व्यक्ति को चोट भी लगी है।
अभिभावक ने इसकी लिखित शिकायत श्यामदेउरवां थाने मे दी है।