Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

December 14, 2024

नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज द्वारा अतिक्रमण की नोटिस,सोमवार तक की मिले अल्टीमेटम से हड़कंप

कैम्पियरगंज गोरखपुर। शनिवार को नगर पंचायत चौमुखा कैम्पियरगंज के ईओ आशीष कुमार ने नगर पंचायत स्थित वीर बहादुर सिंह चौराहे से उत्तरी रेलवे गेट तक सरकारी जमीन पर बने मकानों एवं दुकानों को अतिक्रमण की जद में बताते हुए दर्जनों मकान स्वामी को नोटिस जारी कर उन्हें सोमवार सुबह 10 बजे तक अतिक्रमण को हटाने का आदेश जारी किया है । नोटिस जारी होते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। नगर पंचायत की नोटिस जारी होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। व्यापारियों ने बताया कि पहले जिस जगह पर नाला निर्माण शुरू हुआ था उसे ईओ ने शुक्रवार को पटवा दिया और मौके पर खड़े होकर नये नाले के लिए सड़क से चार से पांच मीटर अतिक्रमण बताकर कस्बे के मुख्य मार्ग पर बने दोनों तरफ के मकानों को सीमांकन कर उसे चिन्हित करा दिया। इस सम्बन्ध में ईओ आशीष कुमार का कहना है कि जो नाली बनीं थीं वह बहुत पतली थी और गांव सभा ने सड़क से सटे जैसे तैसे बना दिया था इससे जल निकासी भी नहीं हो पा रही थी और इससे कस्बे की मुख्य सड़क काफी संकरी हो गई है जबकि यह अब हाइवे मार्ग संख्या 328 हो गई है और आने वाले दिनों में, सड़क का चौड़ीकरण भी होना सुनिश्चित है ऐसे में यदि होने वाले नवनिर्मित नाले को पुरानी नाली पर निर्माण किया गया तो नगर पंचायत के बजट से बनने वाले नाले को भी नुकसान होगा और भारी राजस्व का नुक़सान भी हो सकता है,इसलिए इस सम्बन्ध में सरकारी जमीनों को चिन्हित कर सड़क की पटरी से चार से पांच मीटर तक सीमांकन कर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें सोमवार तक सुबह 10 बजे तक की मोहलत भी दी गई। उन्होंने बताया कि यदि सोमवार तक दी गई मियाद के अन्दर अतिक्रमण कारी अपने अतिक्रमण को स्वयं नहीं हटाया तो प्रशासनिक अमले को लेकर नगर पंचायत खुद अतिक्रमण को हटायेगी । ईओ ने बताया कि सभी वैधानिक कार्यवाही पूरी की जा चुकी है और अब सोमवार से नाला निर्माण कार्य को लेकर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

थाना पीपीगंज में चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल बरामद

पीपीगंज गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक पीपीगंज के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नितिन श्रीवास्तव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं 578/2024 धारा 303(2) बीएनएस0 से संबंधित अभियुक्त संदीप शर्मा को चोरी के मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस0 की बढोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 12.12.2024 को वादी मुकदमा की मोटर साईकिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के संबंध मे प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता संदीप शर्मा पुत्र संतोष शर्मा निवासी धरमपुर थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण मु0अ0सं0 578/ 2024 धारा 303(2),317(2) बीएनएस0 थाना पीपींगज जनपद गोरखपुर बरामदगी अदद चोरी की मोटर साईकिल गिरफ्तारी की टीम उ0नि0 नितिन श्रीवास्तव थाना पीपीगंज, कास्टेबल संजीव कुमार यादव थाना पीपीगंज ने सफलता हासिल की है।