Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

December 25, 2024

परतावल में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन

महराजगंज/परतावल। परतावल में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान “सुशासन दिवस” के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी जीवनी पर चर्चा की।