Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

December 27, 2024

परतावल पुलिस की सतर्कता से परिवार का खोया हुआ सामान बरामद, परिवार ने जताया आभार

परतावल/महराजगंज। महराजगंज के परतावल में एक परिवार का सामान से भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया था। परिवार कप्तानगंज से परतावल आ रहा था और उनका सामान से भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया था। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सामान को बरामद कर लिया और परिवार को सौंप दिया।परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि परिवार ने उन्हें सूचित किया था कि उनका सामान से भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया है। उन्होंने तुरंत अपनी टीम के साथ सीसीटीवी की मदद से ई-रिक्शा वाले को पकड़ लिया और सामान को बरामद कर लिया।परिवार ने पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। परिवार के मुखिया परवेज आलम ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ महराजगंज अपने मौसी के घर शादी में शरीक होने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनका सामान बरामद हो गया और वे बहुत खुश हैं।