Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

December 28, 2024

महराजगंज में पुलिस की मुठभेड़, चोरी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

परतावल/महराजगंज। महराजगंज पुलिस ने हाजी ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में एक चोर को पैर में गोली लगी, जबकि तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो किलो चांदी, दस ग्राम सोना, और पांच हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। यह चोर गिरोह अंतरराज्यीय था और पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह गिरोह चोरी की फिराक में है।

पुलिस ने श्यामदेउरवा थाना के चौपरिया नहर के पास घेराबंदी की और जब बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की, तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। घायल चोर को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान यूपी के शाजहापुर जिले के निगोही थाने के एक ही गांव के निवासियों के रूप में हुई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध यूपी के कई जिलों के कई थानों में मुकदमा दर्ज है।