Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

2024

नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 19 में फागिंग व दवा छिड़काव पूरी तरह दुरुस्त

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। नगर पंचायत पीपीगंज में वार्ड नंबर 19 बहुत ही बड़ा वार्ड है वार्ड नंबर 19 में हर कार्य करने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं इस वार्ड में हर प्रकार की समस्या का समुचित व्यवस्था है यह वार्ड नंबर में 10 और उसके पहले वार्ड संख्या 3 रहा यह वार्ड में पुलिस चौकी, दुर्गा मंदिर, श्री राम जानकी मन्दिर, हनुमानजी मन्दिर, अन्धरा बाबा मन्दिर, प्राथमिक विद्यालय कन्या, एवं मुस्लिम समुदाय का मज्जिद है यहां का विकास निरंतर सुधार होता रहता है। वहीं दूसरी ओर यहां वार्ड नंबर 19 के सभासद मोहम्मद जावेद बातचीत के दौरान बताया कि नगर पंचायत पीपीगंज का वार्ड संख्या 19 बहुत ही अच्छा वार्ड है यह वार्ड से होते हुए लोग दुर दूर का सफर तय करते हैं यहां वार्ड में हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम भरपूर ध्यान देते हैं वहीं इसीक्रम में आज नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 19 में मच्छरों का दवा छिड़काव तथा फागिंग का कार्य शुरू हुआ है अब जब तक मच्छरों का प्रकोप बढेगा तब तक दवा छिड़काव और फागिंग का कार्य जारी रहेगा तथा आदर्श आचार संहिता का पालन पूर्ण रूप से वार्ड नंबर 19 कि जनता कर रही है।

नगर पंचायत पीपीगंज में अधिशासी अधिकारी आंजनेय मिश्रा ने जारी किया मच्छर भगाओ अभियान

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। आज नगर पंचायत पीपीगंज में सभी वार्डो में वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 19 तक सभी सफाई नायक, सफाई कर्मचारी सुपरवाइज़र व सफाई कर्मचारियों को लिखित रूप से निर्धारित सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि नगर पंचायत पीपीगंज के सभी वार्डो में मच्छर भगाओ अभियान चलाया जाए और मच्छरों का दवा हर वार्ड में हर जगह पर छिड़काव कराया जाए और पूरे नगर पंचायत पीपीगंज में फागिंग कर हर जगहों पर मच्छरों का खात्मा किया जाए जिससे आज के वर्तमान समय में हो रहे बिमारी को देखते हुए कहीं भी पूरे नगर पंचायत पीपीगंज में गन्दगी नहीं मिले साथ ही हर वार्ड सभासद से सम्पर्क कर नगर में कहीं भी कोई भी गन्दगी हो उसको तत्काल प्रभाव से हटाकर सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्यान दिया जाए। वहीं दूसरी चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा ने कहा कि नगर पंचायत पीपीगंज का विकास निरंतर गति पर है परंतु अभी वर्तमान समय में हम सभी आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सभी कार्यों पर ध्यान देना होगा वहीं नगर पंचायत पीपीगंज के सभी जगहों पर से राजनेताओं का फोटो पूरी तरह से प्रतिबंधित कर के हटवाया गया है जहां तक हो सके नगर पंचायत पीपीगंज कि जनता को नगर पंचायत कि विकास में मदद करना चाहिए वहीं दूसरी चेयरमैन पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा ने कहा कि नगर पंचायत पीपीगंज में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कराई जा रही है नगर पंचायत पीपीगंज में कोई भी अवैध रूप से अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर नगर पंचायत पीपीगंज के प्रशासनिक अधिकारियों से कार्यवाही करने की अपील की है।

महाराजगंज: अचानक खेत में लगी आग, लोगों ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग

महाराजगंज। महाराजगंज नगर पालिका क्षेत्र के बैकुंठपुर वार्ड में विद्युत गृह के बगल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई इस दौरान लोगों ने पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया और तेज हवाओं के झोंकों से मशक्कत करते हुए लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाये। तेज हवाओं के झोकों से बैकुंठपुर निवासी अनिरुद्ध के खेत का कुछ हिस्सा जल गया।

शार्ट सर्किट से लगी आग एक बीघा फसल जलकर राख

भिटौली,महाराजगंज। महराजगंज सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदही में आज दोपहर एक बजे अचानक शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई जिससे निजामी ,वसीम खान, सुबहानी,अरशद खान का खेत एक बीघा फसल जलकर राख हो गई। ग्रामवासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

पुल का टूटा रेलिंग, खतरे में राहगीर

परतावल, महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अंध्या चौराहे से उत्तर माइनर नहर पर स्थित पुलिया का रेलिंग छतिग्रस्त होकर पूरी तरह नहर में गिर गया है आने जाने वाले राहगीरों को किसी अनहोनी का हमेशा डर बना रहता है सबसे बड़ी समस्या रात में हो रही है पुलिया से गुजरते समय टूटे रेलिंग की वजह से मार्ग का सही दिशा पता नही चल रहा है इस माइनर नहर पर स्थित पुल के टूटे रेलिंग का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है जब एसडीओ सिंचाई से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर स्विच ऑफ बता रहा था।

मेधावी हुए सम्मानित, खिले चेहरे

भिटौली,महराजगंज। द होप पब्लिक स्कूल धरमपुर में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। मेधावी विद्यार्थियों को एक सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया। अंकित, शिवानी, साहबान, रितेश, सुंदरम, आरिफ, जितेंद्र, अनिल, प्रिंस वर्मा, सृष्टि, कार्तिक, अंजलि अपनी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये। अब्दुल्लाह ,आशीष चौहान, आशुतोष ,कुणाल प्रजापति, आसिफ सिद्दीकी, आदित्य, आनंद गुप्ता, तनु दुबे, रोशनी, प्रिंस चौधरी, आमिल अपनी अपनी कक्षा में दूसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने सभी मेधावियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती ।प्रतिभाशाली विद्यार्थी हमेशा अपना स्थान अव्वल रखते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक राजन जायसवाल, पंकज जयसवाल ग्राम प्रधान राजनंदिनी, विनोद तिवारी,आजाद जायसवाल ,मीरा देवी, दीपा देवी, मोहर्रम अली, छेदी चौधरी, रामानंद चौधरी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में स्थित आर एन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव समारोह

पीपीगंज गोरखपुर। पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में स्थित आर एन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान प्रगति रिपोर्ट वितरण में मुख्य अतिथि विधालय की प्रबंधक निशा सिंह ने कहा कि आर एन पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में नौनिहालों को अच्छी व्यवस्था और अच्छी शिक्षा मुहैया करा रही हैं। यही नन्हे मुन्ने बच्चे आने वाले कल के देश व समाज के भविष्य हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मेरा तथा विधालय का उद्देश्य है कि गरीब बच्चों को संस्थान कम फीस में अच्छी शिक्षा और अच्छी व्यवस्था दें जिससे छात्र छात्राएं इस विधालय सै शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस मौके पर विधालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार ने कहा कि आर एन पब्लिक स्कूल नन्हे मुन्ने बच्चों को कक्षा केजी से आठवीं कक्षा तक जो शिक्षा का इस ग्रामीण क्षेत्र में सुविधा दे रहा है। उससे जहां अभिभावक अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं छात्र छात्राओं का शिक्षा के तरफ काफी रुचि लें रहें हैं।
इस मौके पर विधालय की प्रबंधक निशा सिंह ने केसी कक्षा की प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली चांदनी, द्वितीय मुस्कान, तृतीय अक्षय,एल केजी प्रथम धीरज द्वितीय साक्षी तृतीय सुमित्रा, यूकेजी में प्रथम स्थान प्रिंस, द्वितीय राजबीर, तृतीय आर एन, अंकिता, वहीं कक्षा फस्ट में प्रथम स्थान किसन, द्वितीय अभिषेक तृतीय गरिमा यादव,इसी क्रम में कक्षा दो में प्रथम स्थान अनिश द्वितीय स्थान रागीनी, तृतीय स्थान महिमा, इसी क्रम में कक्षा 3 में प्रथम स्थान गरिमा, द्वितीय स्थान सुमित, तृतीय स्थान दिव्यास, वहीं कक्षा 4 में प्रथम स्थान ज्योति, द्वितीय स्थान रेखा तृतीय स्थान सलोनी,इसी क्रम में कक्षा 5‌ में प्रथम स्थान शैली, द्वितीय बब्लू, तृतीय प्रिंस पाल, वहीं कक्षा 6 में प्रथम स्थान अभिषेक, द्वितीय अंजू, तृतीय प्रिंस पाल,इसी क्रम में कक्षा 7 में प्रथम स्थान राजन पाल, द्वितीय आस्था, तृतीय हिमांशु, वहीं कक्षा 8 में प्रथम रोशन कुमार, द्वितीय शुभम् पाल ने स्थान पा कर घर तथा विधालय का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय के शिक्षक दिनेश यादव, नेहा त्रिपाठी, रोशनी वर्मा,अनिशा वर्मा, साक्षी यादव, अनिता, दर्जनों की संख्या अभिभावक तथा विध्यालय के शिक्षक कर्मचारी मौजूद थे।

होली के बीच चंद्र ग्रहण शुरू, गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान

कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान कई प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा निकलती है, जिसका प्रभाव संपूर्ण ब्रह्मांड पर पड़ता है, इसलिए इस साल होली पर चंद्र ग्रहण का लगना शुभ नहीं माना जा रहा है। ऐसे में चलिए जानते हैं 25 मार्च यानी आज होली वाले दिन चंद्र ग्रहण कब लगेगा और रंगों के त्योहार पर इसका क्या प्रभाव होगा। 

चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान

  • गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए।
  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान सुई, चाकू, कैंची जैसी नुकीली वस्तुओं से दूर रहना चाहिए।
  • चंद्र ग्रहण के सूतक काल से लेकर ग्रहण के समापन तक गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव पल रहे बच्चे पर पड़ता है।
  • साथ ही गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण भी नहीं देखना चाहिए। इससे उनकी और गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका रहती है।
  • चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को हनुमान चालीसा या दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से सभी संकट और नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं।
  • साथ ही इस समय अपने इष्टदेव का स्मरण करना भी शुभ होता है। वहीं चंद्र ग्रहण के समापन के बाद स्नान करें और फिर साफ वस्त्र पहनें।

चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

होली के दिन लगने वाला साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका प्रभाव भी यहां पर नहीं होगा। लेकिन ज्योतिष में चंद्र ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है इसलिए इससे बचने के लिए कुछ उपाय भी जरूर करने चाहिए।   

  • चंद्र ग्रहण के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए ग्रहण के दौरान गुरु मंत्र का जाप करना चाहिए। कहा जाता है कि इस दौरान गुरु ग्रह के बीज मंत्र ‘ऊं ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:’ का जाप फलदायी होता है।
  • इसके अलावा चंद्र ग्रहण के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का भी जाप किया जा सकता है। 

चंद्र ग्रहण पर मंदिर के द्वार क्यों होते हैं बंद? 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण से कुछ विशेष नियम जुड़े हुए हैं। इन मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण के समय पूजा-पाठ करना, भगवान की मूर्तियों को स्पर्श करना वर्जित माना जाता है। इसीलिए इस दौरान मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं। वहीं घर में मौजूद पूजा स्थल पर परदे लगा दिए जाते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार ग्रहण के दौर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है और दैवीय शक्तियां क्षीण होने लगती हैं। इसीलिए इस दौरान मानसिक जाप करना उचित होता है। जिससे आप मानसिक रूप से सशक्त रह सकें। 

होली त्योहार को लेकर प्रशासन सतर्क: पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास

भिटौली, महराजगंज। होली,ईद त्योहार व लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने आज से ही कमर कस ली है।  सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशानुसार भिटौली थाना प्रभारी पंकज गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों व पैरा मिलिट्री ने फ्लैग मार्च निकाला l पुलिसकर्मियों व पैरा मिलिट्री ने मुख्य मार्ग सहित धर्मपुर से भिटौली चौराहे तक व लक्ष्मीपुर देउरवा,सिसवा मुंशी,बरियारपुर,डेरवा,तरकुलवा तिवारी,बभनौली और सोहरौना तिवारी में फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया l इस दौरान थाना प्रभारी पंकज गुप्ता ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस कराना एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना है। इस दौरान उप निरीक्षक सजनू यादव ,चौकी प्रभारी सिसवा मुंशी अखिलेश यादव,चौकी प्रभारी भिटौली पंकज पाल,चौकी प्रभारी शिकारपुर अवधेश सिंह,सूर्य प्रकाश पांडेय,भानु प्रताप मौर्या,लवकुश सिंह,जितेंद्र यादव,हरिकेश यादव,सोनू यादव,आयुष यादव,चंद्र प्रकाश कुशवाहा सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी व पैरा मिलिट्री मौजूद रहे।

होली पर्व पर पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी शुभकामना

भाईचारे व सौहार्द का संदेश देता होली- सुशील शुक्ल

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ।पत्रकारों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। जिलामंत्री सुशील शुक्ल ने कहा कि होली भाईचारे व सौहार्द का संदेश देता है।होली रंग बिरंगा मस्ती भरा पर्व है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर गले मिलते हैं ओर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे व सौहार्द का संदेश देते हैं। युग-युगीन से मान्यता है, कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता भूलकर गले मिलते हैं ओर फिर से दोस्त बन जाते हैं।इन्द्र शुक्ल ,चंदन मद्धेशिया, अंकित मणि त्रिपाठी,कृष्ण मोहन जायसवाल, पंकज रौनियार, उमाकांत चौधरी, आशीष गौतम सुरेंद्र प्रजापति, रामायण गुप्ता, आशुतोष मौर्य, नूर मोहम्मद, इकबाल, पुनीत पांडेय, अनुराग नवल, पंकज कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।