Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

February 11, 2025

बाइक और टेम्पो की टक्कर में तीन घायल

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव के समीप एन एच 730 पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे लकड़ी लदी टेम्पो पलट गई । जिसमे बाइक और टेम्पो सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से परतावल सीएचसी इलाज के लिए भेजवाया गया। जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के सोहरौना तिवारी निवासी आकाश अपनी मामी को लेकर किसी आवश्यक कार्य हेतु कप्तानगंज जा रहे थे कि पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए अचानक मोड़ दिया जिससे टेम्पो बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे बाइक में टक्कर मारते हुए विधुत पोल से टकरा गया और लकड़ी लदी टेम्पो पलट गई। बाइक सवार आकाश और उसकी मामी घायल हो गयी और टेम्पो सवार बलुवा निवासी सद्दाम टेम्पो में फस गया। ग्रामीणों की मदद से टेम्पो का शीशा तोड़कर उसको बाहर निकाला गया। तीनों लोगों को इजाल हेतु परतावल सीएचसी पर एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा गया जहाँ दो की हालत खराब देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
इस संबंध में भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर नही मिली है दोनों वाहनों को पुलिस अपने कब्जे ले ली है तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

वार्षिकोत्सव व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सिसवां मुंशी, महाराजगंज। घुघली क्षेत्र के गंगराई में स्थित कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज का 20वां वार्षिकवोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मेधा सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत एवं वंदन गीत से किया गया घुघली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल की उपस्थिति में मेधा सम्मान समारोह के द्वारा बच्चों को सम्मानित भी किया गया। अपने कार्यक्रम से बच्चों ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद तक्सीम एवं वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद अकरम की उपस्थिति में विद्यालय का वार्षिकवोत्सव सकुशल संपन्न हुआ इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एक कर्मचारी उपस्थित रहे।

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

खाद्य सुरक्षा में भारत आत्मनिर्भर – सुनील मिश्रा

हरपुर तिवारी,महराजगंज। क्षेत्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी केंद्र गोरखपुर की ओर से विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आर के इंटरमीडिएट कॉलेज लक्ष्मीपुर, हरपुर चौक परतावल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

मालूम हो कि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष में विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला विज्ञान क्लब महाराजगंज के विमल पांडेय ने विद्यार्थियों को अवगत कराया की भारत खाद्य सुरक्षा में आत्मनिर्भर है ।एवं दुनिया के लिए अनुपम उदाहरण है खाद्य सुरक्षा के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मिलेनियम गोल 30 के अंतर्गत सभी के लिए भोजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया और भारत सरकार इस कार्य के लिए दृढ़ संकल्पित है ।

समाजसेवी सुनील कुमार मिश्रा ने उपस्थित जनमानस को उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया कि भारत ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना परचम दुनिया में लहराया है और मंगल के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना है यह देश के लिए गौरव का विषय है ।

प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान ने बताया कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं संपन्न की गई, जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी तैयबा खातून ,द्वितीय पुरस्कार नूरसबा खान ,तृतीय पुरस्कार शाहीन परवीन को प्राप्त हुआ।क्विज प्रतियोगिता में कुमारी स्नेह लता, अंकित , साइबुन निशा, कृति, संजना, प्रतिभा, नगमा, महिमा, गुड़िया, अंशु, नंदिनी, निशा, संजना, साधना ,नसीम, रीमा ,आफरीन ,सैफ ,चंदन, उज्जवल ,सत्यव्रत, निखिल एवं महमूद को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल पहन कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान संचारक रोहित गुप्ता विज्ञान शिक्षक दीपक कुमार ,जितेंद्र गौड़, मोहम्मद सैफ, श्री राजेश्वर पटेल, रजनी कसौधन, जितेंद्र यादव, साबिर, वीरेंद्र पांडे,शहाबुद्दीन, इनामुल्लाह आदि लोग़ उपस्थित थे।