सहयोगात्मक सपोर्टिव पर्यवेक्षण हेतु उपेंद्र मिश्र बने एआरपी,छात्रों की अवधारणाओं को करेंगे सुदृढ़
भिटौली, महाराजगंज। घुघली विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय पचरुखिया तिवारी में बतौर सहायक अध्यापक तैनात रहे परतावल ब्लॉक के भैंसा गांव निवासी उपेंद्र मिश्र अपने मूल तैनाती ब्लॉक घुघली में ही एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पद पर अंग्रेजी के विषय विशेषज्ञ के रूप में चयनित हुए हैं। अब वे परिषदीय विद्यालयों में सहयोगात्मक सपोर्टिव पर्यवेक्षण करेंगे और छात्रों को उनकी अवधारणाओं को सुदृढ़ करने में मदद करेंगे।सर्वशिक्षा अभियान के तहत क्रमशः लिखित परीक्षा, माइक्रो टीचिंग व साक्षात्कार पैनल टीम के समक्ष दिए इंटरव्यू द्वारा चयनित एआरपी श्री मिश्र परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों में मदद करेंगे और कार्यक्रम नियोजन चरण में समिति के लिए सहायक होंगे।