Breaking
Fri. May 2nd, 2025

May 2025

सहयोगात्मक सपोर्टिव पर्यवेक्षण हेतु उपेंद्र मिश्र बने एआरपी,छात्रों की अवधारणाओं को करेंगे सुदृढ़


भिटौली, महाराजगंज। घुघली विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय पचरुखिया तिवारी में बतौर सहायक अध्यापक तैनात रहे परतावल ब्लॉक के भैंसा गांव निवासी उपेंद्र मिश्र अपने मूल तैनाती ब्लॉक घुघली में ही एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पद पर अंग्रेजी के विषय विशेषज्ञ के रूप में चयनित हुए हैं। अब वे परिषदीय विद्यालयों में सहयोगात्मक सपोर्टिव पर्यवेक्षण करेंगे और छात्रों को उनकी अवधारणाओं को सुदृढ़ करने में मदद करेंगे।सर्वशिक्षा अभियान के तहत क्रमशः लिखित परीक्षा, माइक्रो टीचिंग व साक्षात्कार पैनल टीम के समक्ष दिए इंटरव्यू द्वारा चयनित एआरपी श्री मिश्र परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों में मदद करेंगे और कार्यक्रम नियोजन चरण में समिति के लिए सहायक होंगे।

राष्ट्रीय रक्षा व नौसेना अकादमी परीक्षा उत्तीर्ण कर सपना ने भरा सपनों में रंग

भिटौली, महाराजगंज। लोकसेवा आयोग (यूपीएससी)द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एनडीए) और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए)के जरिए सेना,नौसेना व वायु सेना में सैन्य अधिकारी बनने व अपना करियर संवारने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश हेतु वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली एनडीए की बीते 13 अप्रैल 2025 की प्रवेश परीक्षा को परतावल विकास खंड के अहिरौली गांव निवासी व दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा की वर्ष-2023-24 की इंटर टॉपर छात्रा सपना गुप्ता ने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण होकर अपना व अपनी संस्था तथा जिले का मान बढ़ाया है और अपने सपनों में गहरा रंग भरा है। सपना के स्वजनों पिता रामअशीष गुप्ता,माता ज्ञानमती देवी,भाई अर्जुन व आनन्द तथा बहन सौम्या,रंजना व साधना सहित संस्था के सभी शिक्षणेत्तर कर्मियों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है ।

राष्ट्रीय रक्षा व नौसेना अकादमी परीक्षा उत्तीर्ण कर सपना ने भरा सपनों में रंग

भिटौली, महाराजगंज। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी)द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एनडीए) और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए)के जरिए सेना,नौसेना व वायु सेना में सैन्य अधिकारी बनने व अपना करियर संवारने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश हेतु वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली एनडीए की बीते 13 अप्रैल 2025 की प्रवेश परीक्षा को परतावल विकास खंड के अहिरौली गांव निवासी व दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा की वर्ष-2023-24 की इंटर टॉपर छात्रा सपना गुप्ता ने प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण होकर अपना व अपनी संस्था तथा जिले का मान बढ़ाया है और अपने सपनों में गहरा रंग भरा है। सपना के स्वजनों पिता रामअशीष गुप्ता,माता ज्ञानमती देवी,भाई अर्जुन व आनन्द तथा बहन सौम्या,रंजना व साधना सहित संस्था के सभी शिक्षणेत्तर कर्मियों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है ।