Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

2025

बिग ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ग्रामीणों से वसूली, परतावल ब्लॉक में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम से वसूली

महराजगंज। महराजगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन आवेदन के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। डेरवा गांव में ग्राम सभा के लोगों से दो-दो सौ रुपये लिए जा रहे थे। यह वसूली ऑनलाइन आवेदन के नाम पर की जा रही थी, जो कि पूरी तरह से अवैध है।

जब इस मामले की शिकायत हुई तो ऑनलाइन करने वाला व्यक्ति भाग गया। ग्राम पंचायत सचिव रोशनी सिंह ने बताया कि उन्होंने ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं भेजा है और यह अवैध वसूली है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों को ऑनलाइन आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।

इस मामले में खंड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा ने भी बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध वसूली करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला महाराजगंज जिले में प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। यह सवाल उठता है कि आखिर कैसे ऑनलाइन आवेदन के नाम पर ग्रामीणों से अवैध वसूली की जा रही थी और प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी।

आपको बतातें चलें की यह आवास के नाम पर वसूली करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोशन बताया था. परतावल ब्लॉक में एक कंप्यूटर ऑपरेटर रोशन भी है जो आवास से सम्बंधित कार्य को करता है. जब कुछ मिडिया कर्मी उस से इस मामले में उसका पक्ष जानना चाहा तो वह कर्मी उन लोगों से उलझ गया।

परतावल ब्लॉक में आये दिन घोटाले हो रहें हैं कभी मनरेगा के काम में तो कभी आवास के नाम पर। अधिकारी जाँच के नाम पर खाना पूर्ति कर रहें और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा। जिससे भ्रष्टाचार चरम पर पहुँच गया है।

मेधावी छात्रों ने बनाया एआई रोबोट, मंडल स्तर पर हुआ चयन

महाराजगंज। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में मंडल स्तर के लिए शीर्ष 15 विज्ञान मॉडल का चयन। इसी क्रम में, द होप क्लासेस के छात्रों ने बनाए गए एआई रोबोट का चयन मंडल स्तर के लिए हुआ। छात्रों द्वारा निर्मित रोबोट की प्रशंसा सभी पर्यवेक्षकों ने की और सहमति के साथ उसका चयन मंडल स्तर के लिए किया गया। यह एआई रोबोट विभिन्न कार्यों को स्वचालित रूप से कर सकता है और इसकी विशेषताएं इसे और भी आकर्षक बनाती हैं।

द होप क्लासेस के छात्रों द्वारा बनाए गए एआई रोबोट का चयन मंडल स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि है। यह उनकी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है। हमें उम्मीद है कि यह एआई रोबोट भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा।
इंजीनियर राजन जायसवाल व पंकज जायसवाल के नेतृत्व में छात्रों ने इस रोबोट का निर्माण किया। सोनू चौहान, नितिन विश्वकर्मा, हर्ष मद्धेशिया,अभिषेक चौधरी, विकास सिंह ,अरविंद कनौजिया, आभास कुमार, सतीश सिंह, शैलेष यादव, विपिन कुमार, अविनाश कुमार चौधरी, दीपक साहनी, विवेक शुक्ला ,सरविंद निषाद ,विकास गुप्ता, रोहित चौधरी ,मोहित कुमार कनौजिया, आदि छात्रों ने मिलकर इस रोबोट को बनाया। इस अवसर पर संस्था के इंजीनियर राजन जायसवाल, पंकज जायसवाल, शंभू शरण चौबे , बृजमोहन पांडेय ,महातम विश्वकर्मा ,अभिषेक जायसवाल, रवींद्र प्रजापति,बाबूलाल साहनी, सीमा जायसवाल, चांदनी, निकिता गुप्ता, अंकिता, सुनीता सिंह,लक्ष्मी त्रिपाठी,लक्ष्मी मद्धेशिया ने खुशी व्यक्त की।

परतावल में कबाड़ की दुकान पर जीएसटी टीम का छापा

परतावल/महराजगंज। महराजगंज के नगर पंचायत परतावल में स्थित एक कबाड़ कारोबारी की दुकान पर जीएसटी टीम ने वृहस्पतिवार को छापा मारा। इस छापे में बड़े पैमाने पर कर चोरी की आशंका है।

डिप्टी कमिश्नर जीएसटी सुनील वर्मा ने बताया कि कबाड़ कारोबारी ने निचलौल क्षेत्र में स्थित पूनम इंटरप्राइजेज से कबाड़ की खरीदारी की थी, लेकिन कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान में रखे गए सामानों का आकलन किया जा रहा है, जिसमें रद्दी कागज, रद्दी लोहा और अन्य सामग्री शामिल है।

जांच पड़ताल के बाद शुल्क जमा कराया जाएगा। कबाड़ कारोबारी पर बड़े पैमाने पर कर चोरी करने का आरोप है, और जांच अभी जारी है। जांच टीम में असिस्टेंट कमिश्नर जितेन्द्र रमन, प्रियंका श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी शामिल हैं।

इस छापे से इलाके के अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। कई बड़े कारोबारी अपनी दुकानों का शटर बंद कर फरार हो गए हैं। जीएसटी टीम ने दुकान के मालिक को नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई के लिए कहा है।

इस मामले में आगे की जांच जारी है, और जीएसटी टीम द्वारा की गई कार्रवाई से इलाके के कारोबारियों में खलबली मच गई है।

महुअवा महुई में दोस्ती में पड़ी फूट, एक युवक को लगी गोली

परतावल। श्यामदेरवा थाना क्षेत्र के महुअवा महुई में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। दो दोस्तों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक युवक को गोली मार दी गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज किया है।मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे, परसिया इंदरपुर निवासी अजीत सिंह अपनी स्कूटी से महेंद्र गौड़ के घर महुअवा महुई गए।

वहां उन्होंने शराब पीने के लिए गिलास और पानी मांगा, जिस पर दोनों में विवाद हो गया।विवाद में अजीत सिंह और महेंद्र गौड़ में हाथापाई हो गई, जिसमें अजीत सिंह का सिर फट गया। गुस्से में आकर अजीत सिंह ने अपनी स्कूटी में रखा अवैध तमंचा निकालकर महेंद्र गौड़ को गोली मार दी।

गोली लगने से महेंद्र गौड़ घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस ने अजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।अजीत सिंह पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें गोरखपुर के गुलहरिया और पिपराइच थाना में दो मुकदमे शामिल हैं। इसके अलावा, श्यामदेरवा थाना में भी उनके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। 2020 में उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी।

बाइक और टेम्पो की टक्कर में तीन घायल

भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव के समीप एन एच 730 पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे लकड़ी लदी टेम्पो पलट गई । जिसमे बाइक और टेम्पो सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से परतावल सीएचसी इलाज के लिए भेजवाया गया। जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के सोहरौना तिवारी निवासी आकाश अपनी मामी को लेकर किसी आवश्यक कार्य हेतु कप्तानगंज जा रहे थे कि पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए अचानक मोड़ दिया जिससे टेम्पो बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे बाइक में टक्कर मारते हुए विधुत पोल से टकरा गया और लकड़ी लदी टेम्पो पलट गई। बाइक सवार आकाश और उसकी मामी घायल हो गयी और टेम्पो सवार बलुवा निवासी सद्दाम टेम्पो में फस गया। ग्रामीणों की मदद से टेम्पो का शीशा तोड़कर उसको बाहर निकाला गया। तीनों लोगों को इजाल हेतु परतावल सीएचसी पर एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा गया जहाँ दो की हालत खराब देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
इस संबंध में भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर नही मिली है दोनों वाहनों को पुलिस अपने कब्जे ले ली है तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

वार्षिकोत्सव व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सिसवां मुंशी, महाराजगंज। घुघली क्षेत्र के गंगराई में स्थित कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज का 20वां वार्षिकवोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मेधा सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत एवं वंदन गीत से किया गया घुघली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल की उपस्थिति में मेधा सम्मान समारोह के द्वारा बच्चों को सम्मानित भी किया गया। अपने कार्यक्रम से बच्चों ने सबका मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद तक्सीम एवं वरिष्ठ शिक्षक मोहम्मद अकरम की उपस्थिति में विद्यालय का वार्षिकवोत्सव सकुशल संपन्न हुआ इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एक कर्मचारी उपस्थित रहे।

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

खाद्य सुरक्षा में भारत आत्मनिर्भर – सुनील मिश्रा

हरपुर तिवारी,महराजगंज। क्षेत्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी केंद्र गोरखपुर की ओर से विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आर के इंटरमीडिएट कॉलेज लक्ष्मीपुर, हरपुर चौक परतावल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।

मालूम हो कि विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के उपलक्ष में विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला विज्ञान क्लब महाराजगंज के विमल पांडेय ने विद्यार्थियों को अवगत कराया की भारत खाद्य सुरक्षा में आत्मनिर्भर है ।एवं दुनिया के लिए अनुपम उदाहरण है खाद्य सुरक्षा के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मिलेनियम गोल 30 के अंतर्गत सभी के लिए भोजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया और भारत सरकार इस कार्य के लिए दृढ़ संकल्पित है ।

समाजसेवी सुनील कुमार मिश्रा ने उपस्थित जनमानस को उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया कि भारत ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना परचम दुनिया में लहराया है और मंगल के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना है यह देश के लिए गौरव का विषय है ।

प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान ने बताया कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं संपन्न की गई, जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी तैयबा खातून ,द्वितीय पुरस्कार नूरसबा खान ,तृतीय पुरस्कार शाहीन परवीन को प्राप्त हुआ।क्विज प्रतियोगिता में कुमारी स्नेह लता, अंकित , साइबुन निशा, कृति, संजना, प्रतिभा, नगमा, महिमा, गुड़िया, अंशु, नंदिनी, निशा, संजना, साधना ,नसीम, रीमा ,आफरीन ,सैफ ,चंदन, उज्जवल ,सत्यव्रत, निखिल एवं महमूद को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल पहन कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान संचारक रोहित गुप्ता विज्ञान शिक्षक दीपक कुमार ,जितेंद्र गौड़, मोहम्मद सैफ, श्री राजेश्वर पटेल, रजनी कसौधन, जितेंद्र यादव, साबिर, वीरेंद्र पांडे,शहाबुद्दीन, इनामुल्लाह आदि लोग़ उपस्थित थे।

देह व्यापार का पर्दाफाश: रेशमा के संपर्क में महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर की लड़कियां भी थीं, मोबाइल में 50 से अधिक लड़कियों के फोटो मिले हैं

गोरखपुर। गोरखपुर की रेशमा खान उर्फ मनीषा हाई-फाई जिंदगी का ख्वाब दिखाकर भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाती थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहकर रेशमा लड़कियों से पहले दोस्ती करती थी। इसके बाद उन्हें मॉडलिंग और अन्य कामों में लगवाने का लालच देकर रुपये कमाने का ऑफर देती थीउन्हें शान की जिंदगी दिखाने हुक्का बार ले जाती थी। इसके बाद उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल देती थी। ये तथ्य पुलिस की जांच में सामने आए हैं। पुलिस के अनुसार, कक्षा छह पास रेशमा खान फर्राटेदार इंग्लिश भी बोलती है। वह देह व्यापार कराने वाले गिरोह के सरगना अनिरुद्ध ओझा के संपर्क में तीन साल पहले आई। अनिरुद्ध ने 13 मार्च को शाहपुर इलाके में जेनिस बॉटल रेस्टोरेंट खोला। इसके बाद रेस्टोरेंट की आड़ में ही यहां पर हुक्का बार भी संचालित किया जाने लगा। इसमें अधिकतर किशोरियों को रेशमा ही फंसाकर लाती थी।

शहर के अलावा भी रेशमा के संपर्क में महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर की लड़कियां भी थीं। इसकी जांच चल रही है। रेशमा के मोबाइल में 50 से अधिक लड़कियों के फोटो मिले हैं। इसे कई लोगों के व्हाट्सएप पर भेजा गया है। पुलिस अब उनसे भी पूछताछ करेगी।

निशाने पर थीं आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियां
रेशमा शहर में किराए पर कमरा लेकर रहने वाली आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को चंगुल में फंसाती थी। अच्छे कपड़े और बड़े होटलों में पार्टी देकर उनको बहकाती थी। धीरे-धीरे चंगुल में फंसाकर उन्हें गलत काम के लिए मजबूर करती थी। जो एक बार इस जाल में फंस जाता था, उसको फिर डरा-धमकाकर देह व्यापार का धंधा करने के लिए मजबूर करती थी।

पुलिस के अनुसार, रेशमा खान हुक्का पीने की शौकीन है। वह खुद भी हुक्का बार में धुआं उड़ाती थी। अन्य लड़कियों को धुएं का छल्ला बनाना सिखाती थी। जब भी कोई नई लड़की हुक्का बार में आती थी, वह रेशमा की फैन हो जाती थी।

पैर फिसलने से नहर में गिरा बच्चा, रेस्क्यू जारी

सिसवा बाजार, महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के कोल्हुआ में नहर में एक तीन वर्षीय बालक का पैर फिसलने से पानी में डूब गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत कोल्हुआ के टोला सोहसा में शनिवार करीब ग्यारह बजे नहर के समीप तीन बच्चे जा रहे थे तभी एक लगभग तीन वर्षीय बच्चे का पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया आनन फानन में एक लड़का उस डूबते बालक को बचाने की कोशिश किया लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वह उसे पकड़ नहीं सका बाहर निकल कर गाँव में पहुंचकर शोर मचाने लगा लोगों ने पहुंच कर बच्चे का तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन में दूसरे दिन भी जुटी रही वहीं ग्रामीण भी बच्चे की तलाश में जुटे रहे। मौके कर हल्का लेखपाल आफताब आलम मौजूद रहे।

विकास जीता, सुशासन जीता; दिल्ली चुनाव में BJP की जीत पर PM मोदी

दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव (Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025 Live): दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट आज 8 फरवरी को आ रहे हैं। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही जारी है। दिल्ली की सभी 70 सीटों में से बीजेपी 48, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है। अब तक के चुनाव परिणामों में ‘आप’ के मुखिया अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं।

आप उम्मीदवार और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भी हार की तलवार लटक रही है। हालांकि, दिल्ली की सीएम आतिशी हारते-हारते चुनाव जीत गई हैं। दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद हलचल तेज होने के साथ ही उपराज्यपाल के आदेश पर दिल्ली सचिवालय को भी सील कर दिया गया है। 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। पिछले दो विधानसभा चुनावों की तरह कांग्रेस इस बार भी खाता तक नहीं खोल पाई है। सभी 70 सीटों के चुनाव परिणाम results.eci.gov.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। चुनाव आयोग (ECI) के मुताबिक, दिल्ली चुनाव के लिए बुधवार 5 फरवरी को 60.54 फीसदी वोट पड़े थे।

दिल्ली चुनाव की मतगणना को सभी 11 जिलों में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली चुनाव पर कई एग्जिट पोल ने भाजपा को ‘आप’ पर बढ़त दिखाई थी, जो 2015 से दिल्ली में सत्ता में है। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए थे।

विकास जीता, सुशासन जीता; दिल्ली चुनाव में BJP की जीत पर PM मोदी का ट्वीट

दिल्ली चुनाव परिणाम लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर खुशी जताई है। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।