Breaking
Thu. Nov 21st, 2024

पीपीगंज थाना प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च किया

आकाश मध्देशिया जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर ।

पीपीगंज गोरखपुर। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पीपीगंज पुलिस शुक्रवार को एलर्ट मोड में रही। जगह जगह जुम्मे की नवाज मस्जिदों में सकुशल संपन्न हुई। थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम आनन्द सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज नितिन श्रीवास्तव के नेतृत्व में कस्बा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीपीगंज थाने की फोर्स मेंन मार्केट, मेंन चौराहा, प्रभा तिराहा, ताज हास्पिटल होते हुए शिव मंदिर तक पैदल मार्च किया और भीड़ भाड़ इलाके में सतर्कता व पैनी नजर बनाये रखा। इस दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज ने रोड पर खडी ऑटो रिक्शा ,दो पहिया वाहनों का चालान भी किया और उन्हें समझाया भी की रोड पर गाड़ी खड़ी ना करे अपनी गाड़ी रेलवे परिसर में बनी पार्किंग में खड़ा करें अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अगली बार आपकी गाड़ी का चालान किया जाएगा। थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम आनन्द सिंह ने स्टेशन रोड का भी निरीक्षण किया जिसमें दुकान के आगे लगाए हुए सामान को हटाने के लिए कहा अगर दुकानदार इसे नहीं हटाता है तो उनके ऊपर कारवाई की जाएगी। इस दौरान पुलीस चौकी कस्बा इंचार्ज पीपीगंज नितिन श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक अजित कुमार यादव, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, कांस्टेबल संजीव कुमार ,कांस्टेबल निलेश कुमार,कांस्टेबल उमेश कुमार सिंह सहित उपनिरीक्षक व फोर्स मौजूद थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *