Breaking
Sat. Dec 7th, 2024

खेल हमारे जीवन की आवश्यकता है ज्ञानेश्वर

कैम्पियरगंज ब्यूरो गोरखपुर ।पीपीगंज पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवापार कैंपियरगंज में ज्ञानेश्वर पाण्डेय प्रधानाध्यापक / मंडल अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल (पूर्व मा०) शिक्षक संघ गोरखपुर की अध्यक्षता में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद मंडल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को सम्मानित करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर खंड शिक्षा अधिकारी डॉo प्रभात चंद्र राय एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जनार्दन यादव के द्वारा एवं मंडल अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माo) शिक्षक संघ एवं समस्त स्टाफ द्वारा किया गया तद उपरांत 33वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2022- 23 में विजयी खिलाड़ियों कृष्ण सागर, राहुल, सुमित, अरुण सभी बास्केटबॉल में विजेता रहे एवं मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 में अभिषेक सहानी तैराकी में तृतीय स्थान,अरुण बैडमिंटन और हैंडबॉल में द्वितीय स्थान, सागर चक्र छेपड़ में द्वितीय स्थान, सविता चक्र छेपड में प्रथम स्थान, सुमित जिमनास्टिक में प्रथम स्थान, एवं फुटबॉल में भानु प्रताप, राहुल, सुमित,अभिषेक, नर्सिंग, शेषपाल, सागर, अरुण कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं 34वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 में सुमित ने जिमनास्टिक में प्रथम स्थान प्राप्त किया उपरोक्त सभी खिलाड़ियों को आगंतुक अतिथियों द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया मंडल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाण्डेय द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधान प्रतिनिधि का आभार ज्ञापित किया गया खेल में ऊंचाइयों तक पहुंचाने में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह, खेल प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक श्रवण कुमार यादव, जिला व्यायाम शिक्षिका श्रीमती रीना सिंह, नगर व्यायाम शिक्षक अकरम परवेज,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक प्रेम नारायण गुप्त आदि के कार्यों की सराहना की इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल ब्लॉक अध्यक्ष रमाकांत यादव, श्रीमती नीलिमा पाठक, मोहम्मद अमीन, विजय कुमार मौर्य, खेल प्रशिक्षक ज्ञानेश्वर लाल, शिक्षा मित्र संघ के कोषाध्यक्ष नवनीत मिश्र, केशव नाथ एवं राजेंद्र कुमार वर्मा एवं कैंपियरगंज ब्लाक के सभी खेल प्रशिक्षकों की सराहन की आदि सभी लोगों का सहयोग रहा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *