RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता अनिल कुमार कि रिपोर्ट सहजनवां तहसील प्रभारी
सहजनवां गोरखपुर। आरोग्य भारती गोरक्ष प्रांत ने प्राथमिक विद्यालय भटहट में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम में आरोग्य भारती की सहसचिव निरुपमा शर्मा ने बच्चों और महिलाओं को गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन और कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए।विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती नूपुर ने कहा कि गांधीजी का संदेश आज भी प्रासंगिक है और हमें उनके बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने गांधीजी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।