Breaking
Thu. Nov 7th, 2024

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में पल्लवी त्रिपाठी ने परचम लहराया

RPP NEWS GORAKHPUR संवाददाता सुनील मणि त्रिपाठी गोरखपुर सदर तहसील प्रभारी

सिटी गोरखपुर। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ गोरखनाथ मंदिर में संपन्न हुआ। जिसमें क्षात्रों नें चढ़बढ़ कर प्रतिभाग कर अपने मेधा का प्रदर्शन किया।यहां पर पांच प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित हुई है,जिसमें संस्कृत श्लोकांताक्षरी प्रतियोगिता में सरस्वती बालिका विद्यालय सुर्यकुण्ड गोरखपुर की 11वीं की छात्रा पल्लवी त्रिपाठी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं पर वैकुंठ नाथ पवहारी संस्कृत उ.मा.विद्यालय देवरिया के राघवेन्द्र शुक्ल ने द्वितीय, संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुर्यकुण्ड गोरखपुर के कक्षा 8वीं के छात्र शुभजीत राम त्रिपाठी ने प्रथम स्थान पर विजेता बनें। वहीं हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कसया कीआशी गुप्ता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ,संस्कृत गीत वाल वर्ग में सत्यानंद चतुर्वेदी प्रथम आदित्य को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ संस्कृत गीत युवा वर्ग में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्रा अनु निषाद को प्रथम एवं दुर्गेश शुक्ल को द्वितीय,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में वीर शिवाजी इण्टर कालेज सरहरी गोरखपुर के अनुराग गौड़ को प्रथम एवं कृष्ण मोहन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर मंडल के उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं राम नगीना भारती के हाथों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर छात्रों मन प्रफुल्लित हो उठा और रामनगीना भारती ने कहा कि आने वाला समय संस्कृत का समय है। संस्कृत विषय को लेकर पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य स्वर्णिम होगा। आज दुनिया की नजर संस्कृत भाषा और संस्कृत साहित्य पर है। हमारी भारतीय ज्ञान परंपरा संस्कृत शास्त्रों में ही भरी पड़ी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि यह संस्कृत के होनहार छात्र आगे भारत के भविष्य हैं। संस्कृत पढ़कर यह अपने साथ-साथ अपने समाज और अपने राष्ट्र के के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। संस्कृत के माध्यम से हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर हैं। आज उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को सिविल परीक्षा की तैयारी निशुल्क कराई जा रही है जिसके माध्यम से प्रतिवर्ष अनेक छात्र आई.ए.एस.,पी.सी.एस. जैसी परीक्षाएं उत्तीर्ण कर रहे हैं।मंडल संयोजक डॉ॰ प्रांगेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके खाते में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के द्वारा क्रमशः रुपये 3000, 2000, व 1000 की धनराशि प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 26 व 27 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे।
इस अवसर पर विद्यापीठ के आचार्य डॉ. रोहित कुमार मिश्र, डॉ॰ दिग्विजय शुक्ल, आचार्य जितेन्द्र राम त्रिपाठी प्रमुख श्रीसीताराम भक्ति प्रचार समिति किशोरी राघव परिवार गोरखपुर,बृजेश मणि मिश्र, शशि कुमार, पुरुषोत्तम चौबे, दीप नारायण, हृदय नारायण शुक्ल, विंध्यवासिनी पांडेय, ओमप्रकाश त्रिपाठी, अश्विनी त्रिपाठी, नित्यानंद तिवारी, आदित्य मिश्र, गौरव तिवारी, सहित गोरखपुर मंडल के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *