महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, घटना एनएच 730 पर लगभग 4:30 बजे हुई, जब एक जिप का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय लोगों ने त्वरित रूप से अपनी मदद से परतावल सीएचसी (Community Health Centre) पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हादसा इतना गंभीर था कि वाहन के पलटने से सड़क पर काफी जाम भी लग गया था, लेकिन तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया गया। पुलिस और मेडिकल टीम ने घायलों को सुरक्षित अस्पताल में पहुंचाने का काम किया।
फिलहाल, घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे की वजह से वाहन चालक की लापरवाही या वाहन के मेकेनिकल फेलियर की बात सामने आई है।